23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज, दीपंकर सहित कई नेता आयेंगे

चुनाव कोडरमा के मुद्दे पर लड़ा जायेगा़

कोडरमा. लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 28 अप्रैल को शिव वाटिका झुमरीतिलैया में होगा़ सम्मेलन में जिले के हर बूथ से कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, झामुमो,आप, सीपीआई-सीपीएम और प्रगतिशील संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा भाकपा माले के कैडर और नेता शिरकत करेंगे़ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गठबंधन के नेता जोर शोर से जुटे हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, झामुमो के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस से बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, राजद के अवधेश सिंह यादव, माले से पूर्व विधायक राजकुमार यादव और इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार विनोद सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इंडिया गठबंधन के कोडरमा जिला संयोजक रामधन यादव, कोडरमा-बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भुवनेश्वर केवट, झामुमो जिला सचिव श्यामदेव यादव व माले नेता इब्राहिम अंसारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव कोडरमा के मुद्दे पर लड़ा जायेगा़ —

विनोद सिंह को विजय बनाने की बनी रणनीति

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय के समीप शुक्रवार की शाम महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई़ बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए संचालन समिति का गठन किया गया़ इसके अलावा महागठबंधन की 28 अप्रैल को झुमरीतिलैया शिव वाटिका में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही महागठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह को विजय बनाने की रणनीति बनायी गयी. बूथ कमेटी बनाने पर भी विचार किया गया़ मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष मनिंद्र राम, प्रधान महासचिव सरफराज नवाज खान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्फुद्दीन अंसारी, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, अयाज अहमद, जेएमएम के मो खलील, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर तिवारी, मो अफजल, सीपीआई एमएल प्रखंड सचिव बहादुर यादव, सीपीआई एमएल के अशोक यादव, युगल यादव, शिबू यादव, मंसूर आलम, राजद नेता अशोक दास, अयाज अहमद आदि मौजूद थे़ अध्यक्षता राजद नेता सह प्रमुख विजय सिंह ने की. संचालन राजद प्रखंड कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें