कोडरमा बाजार. पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का गुहार लगायी. जिला मुख्यालय स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक (संचार एवं तकनीकी सेवाएं ) अश्विनी कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीआइजी श्री सिन्हा ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और त्वरित गति से जनसमस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कार्यक्रम को राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है. बहुत ही कम समय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आमजनों के बीच लोकप्रिय हो चुका है. कार्यक्रम में आये मामलों का त्वरित गति से निष्पादन होने के कारण, लोगों का इसके प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है. कार्यक्रम में उमड़ रहे फरियादियों की भीड़ बताती है कि आमजनों के बीच पुलिस का संबंध बेहतर हो रहा है, इसे बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हो रहे मामलों को चरणबद्ध और त्वरित गति से निष्पादित करें. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त हो रहे शिकायतों को काफी गंभीरता से लेते हुए मामलों को तेजी से निष्पादित किया जा रहा है. प्राप्त मामलों के निष्पादन प्रक्रिया पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुल 71 मामले आये, इसमें बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक 47, जयनगर के पूर्वी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 14 और सतगावां शिवपुर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में 10 मामले शामिल हैं. इस अवसर पर एसडीपीओ अनिल कु सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के अलावे सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है