कोडरमा. कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने चाराडीह स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तकलीफ यह है कि उसे और उसके राज परिवार को देश के कानून और संविधान के ऊपर क्यों नहीं माना जा रहा़ कांग्रेस के मुताबिक उसपर देश का कोई नियम लागू नहीं होता और अगर वह कानून का उल्लंघन करे, तो उसे टोका और रोका नहीं जाना चाहिए़ उन्होंने कहा कि इस देश में शायद केवल कांग्रेस पार्टी ही ऐसा संगठन है, जो इनकम टैक्स की चोरी के समर्थन में भी धरना प्रदर्शन कर सकती है़ कांग्रेस एक तो नियमों का पालन नहीं करती और जब एजेंसियां इसके लिए नोटिस देती है, तो उसकी अनदेखी करती है़ अंत में जब कार्रवाई होती है, तो विक्टिम कार्ड खेलने लग जाती है. अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो कार्रवाई होनी ही है़ 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डबल डिजिट में सिमट कर रह गयी थी, मगर ऐसे कारनामों के बाद, आने वाले चुनावों में कांग्रेस सिंगल डिजिट में ही रह जायेगी. आयकर विभाग के अनुसार, कांग्रेस का सच यह है कि असेसमेंट वर्ष 2018-19 में अधिनियम 13(ए) का उल्लंघन किया गया है़ उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक बात यह है कि कांग्रेस को इस असेसमेंट वर्ष के 33 महीने और कमिशनरेट में उनकी अपील खारिज होने के 10 महीने तक कई नोटिस दिये गये, लेकिन कांग्रेस ने इन नोटिसों की अनदेखी की. कांग्रेस लगातार यह झूठ फैला रही है कि आयकर विभाग द्वारा उसके खाते फ्रीज कर दिये गये हैं, जबकि सच ये है कि कांग्रेस को सिर्फ उतनी रकम खर्च करने से रोका गया, जितनी उसकी देनदारी है, बची हुई राशि पर कोई रोक नहीं है़ कांग्रेस ने केवल टैक्स की ही चोरी नहीं की, बल्कि 2004 से 2014 तक देश में बहुत से घोटालों को भी अंजाम दिया़ लेकिन मोदी काल में कानून सबके लिए बराबर है. प्रेस वार्ता में कोडरमा जिला प्रभारी अभिमन्यु प्रसाद, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के सह संयोजक नितेश चंद्रवंशी व जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू मौजूद थे़
BREAKING NEWS
कांग्रेस को लोकतंत्र की याद तभी आती है, जब उसकी चोरी पकड़ी जाती है : अन्नपूर्णा
कांग्रेस को लोकतंत्र की याद तभी आती है, जब उसकी चोरी पकड़ी जाती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement