कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया

कांग्रेसियों ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ यहां विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय सिन्हा दीपू मौजूद ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:00 PM

कोडरमा. कांग्रेसियों ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ यहां विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय सिन्हा दीपू मौजूद ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि पहले तो गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है और इसका विरोध किये जाने पर राहुल गांधी को झूठा मुकदमा में फंसा दिया जाता है़ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता ने कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है़ इस अवसर पर जिला महासचिव आशीष पांडेय, रामलखन पासवान, दशरथ पासवान, अर्जुन पासवान, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, आशा देवी, सूरज कुमार, दिलीप राम, उपेंद्र सिंह, सीता यादव, बबलू तिवारी, चंदन कुमार, बसंती तिर्की, राधा देवी, बसंती देवी, सावित्री देवी, सरस्वती देवी, काजल देवी, वीणा देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version