17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में संविधान दिवस मनाया गया

संविधान दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर में डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने तथा संविधान को सर्वोपरि बनाये रखने का शपथ ली

26कोडपी20शपथ लेते पदाधिकारी़ प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. संविधान दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर में डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने तथा संविधान को सर्वोपरि बनाये रखने का शपथ लिया़ इसके अलावे जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों व विभिन्न कार्यालयों में संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने शपथ ली. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीईओ अविनाश राम ,डीआईओ सुभाष यादव आदि मौजूद थे़ अमृत सरोवरों में मनाया गया 75वां संविधान दिवस जिले के नवनिर्मित अमृत सरोवरों में 75वें संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान भारत के संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया और संविधान को सर्वोपरि बनाये रखने, देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया़ इसके उपरांत खेलकूद और परिचर्चा का आयोजन किया गया़ मौके पर पंचायतों के ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी कर्मी आदि मौजूद थे़ सीडी बालिका विद्यालय में क्विज 26कोडपी19 छात्रा को सम्मानित करते शिक्षक़ झुमरीतिलैया. संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को सीडी बालिका सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में छात्राओं के चार हाउस पेट्रो हाउस, बरकर हाउस, वृंदा हाउस और सकरी हाउस के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ जिसमें सभी छात्राओं ने भाग लिया़ प्रतियोगिता में सकरी हाउस की टीम सिमरन, सुप्रिया, शिवानी और विद्या ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया़ विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ प्रतियोगिता का संचालन स्मृति पाल ने किया़ मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, और वे पढ़ाई में अधिक रुचि लेकर मेहनत करती हैं. मौके पर स्कूल मैनेजर उदय प्रकाश सिंह, विद्यालय के शिक्षक कुमारी रीना सिंह, कृष्णा कुमारी, अभय कुमार दास, मनीषा, वर्षा रानी, राजेंद्र आचार्य, रंजीत कुमार, संतोष केशरी सहित कई शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे़ संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन (फोटो) 26कोडपी18 संबोधित करते जिलाध्यक्ष़ प्रतिनिधि कोडरमा . भाजपा जिला इकाई कोडरमा द्वारा संविधान दिवस पर जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के आवासीय कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुप जोशी व संचालन महामंत्री शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने किया़ जिला श्री जोशी ने कहा कि संविधान निर्माण के 75वें वर्ष में हम सभी भारत के संविधान का सम्मान करते हुए देशवासियों से अपील करते हैं कि संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है कि हम अपने मत से ही सरकार बनाते हैं, और देश चलाने का अधिकार देते है़ संविधान हमें समता का अधिकार देता है़ नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि संविधान में हमें आरक्षण, समानता और न्याय का अधिकार दिलाता है, न्याय, और दण्ड प्रक्रिया भी संविधान के तहत ही चलती हैं बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के तहत हम अपने मत से ही सरकार बनाते है और समाज का प्रतिनिधित्व भी लोकतंत्रों के अनुसार कर ही विकास होता है़ दिनेश्वर जी ने कहा कि संविधान निर्माण से संबंधित कमेटी के बारे में बताया़ मौके पर देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद, विनोद भदानी, जुही दास गुप्ता, विजय राम, किशोर पंडित, माणिक चन्द सेठ, चन्द्रशेखर जोशी, सुनिती सेठ, सबीता देवी, हरि पंडित, रंजीत कुमार, दशरथ मोदी आदि मौजूद थे़ संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन प्रतिनिधि कोडरमा . भाजपा जिला इकाई कोडरमा द्वारा संविधान दिवस पर जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के आवासीय कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुप जोशी व संचालन महामंत्री शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने किया़ जिला श्री जोशी ने कहा कि संविधान निर्माण के 75वें वर्ष में हम सभी भारत के संविधान का सम्मान करते हुए देशवासियों से अपील करते हैं कि संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है कि हम अपने मत से ही सरकार बनाते हैं, और देश चलाने का अधिकार देते है़ संविधान हमें समता का अधिकार देता है़ नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि संविधान में हमें आरक्षण, समानता और न्याय का अधिकार दिलाता है, न्याय, और दण्ड प्रक्रिया भी संविधान के तहत ही चलती हैं बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के तहत हम अपने मत से ही सरकार बनाते है और समाज का प्रतिनिधित्व भी लोकतंत्रों के अनुसार कर ही विकास होता है़ दिनेश्वर जी ने कहा कि संविधान निर्माण से संबंधित कमेटी के बारे में बताया़ मौके पर देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद, विनोद भदानी, जुही दास गुप्ता, विजय राम, किशोर पंडित, माणिक चन्द सेठ, चन्द्रशेखर जोशी, सुनिती सेठ, सबीता देवी, हरि पंडित, रंजीत कुमार, दशरथ मोदी आदि मौजूद थे़ ग्रिजली कॉलेज में 75वां संविधान दिवस मनाया कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 75वां संविधान दिवस मनाया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत एवं सभी सहायक प्राध्यापक सहित प्रशिक्षुओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ आंबेडकर की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया़ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में संविधान के विविध प्रावधानों एवं अनुच्छेदों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया़ उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, हम सभी को अपने संविधान पर गर्व है़ बीएड सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु रिंकी कुमारी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढी़ महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में संविधान की महता से अभिभूत कराया़ कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 2024- 26 के सभी प्रशिक्षु टिंकी कुमारी, मो. समीउल्ला, सोहित गुप्ता, अलका बर्नवाल, सोनाली कुमारी सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रियंका कुमारी, महिमा बग्गा, गुलाब कुमार, अंगूरी खातून, अनुपमा कुमारी, सदाकत अंसारी, गोपाल कुमार दास, रीता कुमारी, आरती कुमारी, शीतल मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बैजनाथ महतो, दिलीप कुमार शर्मा, शीतल कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, कविता कुमारी, मिनल कुमारी सनोज कुमार शर्मा, मनीषा, मुरली यादव, सागर कुमार, विनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, अजीत यादव, स्वेता कुमारी रजक, नूतन कुमारी, पुजा कुमारी, पारुल कुमारी, रवि कुमार यादव, अक्षय रविदास, मुकेश दास, रुकसाना खातून, अंजलि कुमारी, दीपा कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, शाहीन प्रवीण, शिफा नूरी, सीमा जोजो, नितेश कुमार सेठ, लक्ष्मण कुमार,जीतन कुमार, रेनू कुमारी, सुधा कुमारी, मनीषा कुमारी, नुशरत जहां, खुशबू कुमारी, स्मिता रंजन, अन्ना श्री, राजीव रंजन के अलावे सभी सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार पांडेय, वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार, शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार, ओंकार कुमार आदि मौजूद थे़ संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनिल दास व धन्यवाद ज्ञापन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने किया़ कांग्रेस ने मनाया संविधान रक्षक दिवस 26कोडपी12मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य़ प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में संविधान रक्षक दिवस मनाया गया़ मौके पर तिलैया बस्ती स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी़ जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने संविधान के उद्देशिका को पढ़कर उपस्थित लोगों को इसकी शपथ दिलायी़ उन्होंने कहा कि संविधान रचियता बाबा साहेब ने संविधान बनाकर सभी लोगों को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी़ मगर विगत वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है़ संविधान खतरे में है़ इस सवाल को विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार सदन में उठा रहे है़ उनके निर्देशन में पूरे देश में 60 दिवसीय संविधान रक्षक दिवस की शुरुआत की गयी़ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता ने कहा कि बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है़ अनवारूल हक ने कहा कि आज लोगों को जो अधिकार मिल रहे है वह बाबा साहेब की देन है़ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने सबको अधिकार मिले ऐसे संविधान की रचना की़ मौके पर सईद नसीम, जिला उपाध्यक्ष संजय सेठ, रामलखन पासवान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फैयाज अब्बू केसर, जिला आमंत्रित सदस्य सरोज मेहता, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ अली, जमाल खान, संगीता कुमारी, मिस्टर खान, आशा देवी, बासो देवी, अज्जू अली, उमाशंकर रविदास, मन्ना राम, दिलीप राम, विनय राम, विकास कुमार चंद्रवंशी, रानी कुमारी, लक्की कुमार आदि मौजूद थे़ अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का लें संकल्प 26कोडपी51 मौके पर प्रभारी प्रधान जिला जज व अन्य़ कोडरमा. संविधान दिवस पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालयकर्मियों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया तथा भारतीय संविधान को सर्वोच्च एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया़ कार्यक्रम का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कोडरमा के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुलाम हैदर ने किया़ प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाम हैदर ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जिसे उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालयकर्मियों द्वारा दुहराया गया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुलाम हैदर ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने-अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए़ यही संविधान दिवस की सबसे बड़ी सार्थकता होगी़ उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें अपने संबोधन में प्रभारी प्रधान जिला जज ने कहा कि भारतीय संविधान में उल्लेखित अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए़ कार्यक्रम का संचालन न्यायलयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया़ मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार, एसडीजेएम कंचन टोप्पो, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पांडेय, नमिता मिंज व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें