पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य दोबारा शुरू
गुमो मौजा (खाता संख्या-220/534, प्लॉट संख्या-5841/6433, रकवा-4.22 एकड़) की विवादित भूमि पर गुरुवार को नगर पर्षद ने पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य को दोबारा शुरू कर दिया़
झुमरीतिलैया. गुमो मौजा (खाता संख्या-220/534, प्लॉट संख्या-5841/6433, रकवा-4.22 एकड़) की विवादित भूमि पर गुरुवार को नगर पर्षद ने पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य को दोबारा शुरू कर दिया़ इससे पहले बुधवार को उक्त भूमि को अपना बताते हुए नरेंद्र प्रकाश आर्य द्वारा विरोध जताने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया था़ गुरुवार सुबह नगर पर्षद की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची़ पुलिस बल की तैनाती के बीच निर्माण कार्य शुरू किया गया़ नरेंद्र प्रकाश आर्य ने एक बार फिर निर्माण का विरोध किया. वे इसे अवैध बताते हुए उच्च न्यायालय में लंबित वाद का हवाला दिया़ उन्होंने नगर पर्षद पर अदालत के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया़ नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि पहले भी इस भूमि पर जलमीनार निर्माण को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर उच्च न्यायालय ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई थी़ उनका दावा है कि यह भूमि उनके परिवार की है और न्यायालय का निर्णय आने तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता़ इधर, इस मामले पर नगर पर्षद की ओर से कोई भी पदाधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने से बचते रहे़ बताया जाता है कि उक्त भूमि पर वेंडिंग जोन का निर्माण प्रस्तावित है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है