मरकच्चो : कोरोना का कहर अब ग्रामीण इलाकों में स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. जिप अध्यक्ष के सास व ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को प्रखंड प्रशासन व स्थानीय पुलिस ने नवलशाही में कंटेनमेंट जोन बना दिया.
नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, पंचायत सेवक रामकुमार शर्मा, जेइ प्रमोद राम, एएसआइ आशीष हांसदा, उमेश प्रसाद, उप मुखिया बिरजू शर्मा आदि सुबह में जिप अध्यक्ष के नवलशाही स्थित आवास पहुंचे व नवलशाही बाजार से जिप अध्यक्ष के घर जाने वाली सड़क को दो सौ मीटर की दूरी पर दोनों छोर से सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. साथ ही उनके आवास को सैनिटाइज किया गया.
पॉजिटिव आये दोनों लोगों में किसी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है कि मरीज किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. प्रशासन इसकी जानकारी लेने में जुटा है. इस बीच जिप अध्यक्ष सहित परिवार के अन्य सदस्यों का स्वाब सैंपल जांच के लिए कोडरमा भेजा गया है.
वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो में एक ही दिन में आधा दर्जन से भी अधिक लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की बात से दहशत है. मध्य पंचायत के बड़ा अखाड़ा निवासी महिला के पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी. हालांकि, प्रशासन ने शुक्रवार को ही बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग को महिला मरीज के घर के समीप सील कर दिया था. इधर, प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत तीन रोजगार सेवकों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है.