कोडरमा के मरकच्चो में दूषित पानी की हो रही है आपूर्ति, परेशान हैं लोग
मरकच्चो मध्य, उत्तरी व दक्षिणी तीनों पंचायत में दूषित पानी की जलापूर्ति हो रही है. ऐसी स्थिति तब से है, जब से सीधे नदी में बने कुएं से जलापूर्ति की जा रही है.
मरकच्चो कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच इस गर्मी में एक ओर जहां लोग अनियमित जलापूर्ति से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर मरकच्चो मध्य, उत्तरी व दक्षिणी तीनों पंचायत में दूषित पानी की जलापूर्ति हो रही है. ऐसी स्थिति तब से है, जब से सीधे नदी में बने कुएं से जलापूर्ति की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दूषित जल के सेवन से बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. ज्ञात हो कि जब से मरकच्चो स्थित पानी टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी है, तब से नदी के कुआं से सीधे ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति की जा रही है. अभी का हाल यह है कि नदी के बहते जल को सीधे कुआं में संग्रह कर सीधे तीनों पंचायत में पेयजल आपूर्ति की जा रही है.
ग्रामीण शलीम शेख, आजाद शेख, नारायण सिंह, अर्जुन मोदी, मदन सिंह, राजेंद्र साव समेत कई उपभोक्ताओं ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा पेयजल काफी दूषित है.