समर्पित रूप से मानव सेवा के लिए दें योगदान : डॉ अलकनंदा

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ अलकनंदा बक्शी आधिकारिक विजिट पर कोडरमा पहुंची. यहां डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सबसे पहले गोशाला का निरीक्षण कर सोलर इनवर्टर व बैटरी प्रदान किया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:15 PM
an image

झुमरीतिलैया. इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ अलकनंदा बक्शी आधिकारिक विजिट पर कोडरमा पहुंची. यहां डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सबसे पहले गोशाला का निरीक्षण कर सोलर इनवर्टर व बैटरी प्रदान किया़ वहीं रोटरी डायलिसिस सेंटर व वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का जायजा लिया़ बाद में इनरव्हील क्लब द्वारा बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ अलकनंदा बक्शी शामिल हुईं. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष आशा खेतान ने पौधा देकर किया़ डॉ अलकनंदा बक्शी ने कोडरमा क्लब के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि महिलाएं समर्पित होकर क्लब को सहयोग करें और मानव सेवा के लिए अपना योगदान दें. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा इनर व्हील क्लब के सहयोग के प्रति तत्पर है़ उन्होंने संयुक्त रूप से बडे-बडे प्रोजेक्ट पर काम करके समाज को एक नयी दिशा देने की बात की़ कार्यक्रम के दौरान सात नयी महिला सदस्यों ने इनरव्हील क्लब की सदस्यता ग्रहण की़ कार्यक्रम में आरती आर्या, प्रोजेक्ट डायरेक्टर माला दारूका, सरिता कंधवे काजल गुप्ता, रितु सेठ, वीणा भदानी, माला दारूका, सरिता कंधवे, पिंकी खेतान, संध्या सेठ, ज्योति झा, नंदिता लोहानी, अनुपमा भदानी, रानी कालरा, मुक्ता बरहपुरिया, डॉ. नीता कुमारी, अनिता सेठ, रितु तरवे, खुशी सिंह, नीलम महर्षि, नेहा कुटियार, श्वेता देवी, कविता दारूका, कंचन भदानी शालिनी कुमारी, रोटरी क्लब के महेश दारूका, जय कुमार गंगवाल, विकास सेठ, कमल दारूका, संजीव अग्रवाल, शैलेश दारूका, आशीष खेतान, विपुल बगड़िया, सुरेश सेठी, नवीन आर्या, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version