सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति अड्डी बंगला का विवाद गहराया
शहर के अड्डी बांग्ला सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति में आपसी विवाद गहरा गया है़ एक पक्ष ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है़
झुमरीतिलैया. शहर के अड्डी बांग्ला सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति में आपसी विवाद गहरा गया है़ एक पक्ष ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है़ भाजपा नेता नितेश चंद्रवंशी और कोडरमा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने पुराने पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को प्रेस वार्ता कर समिति के तथाकथित अध्यक्ष बबलू सोनकर पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बबलू सोनकर ने मंदिर को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति बना लिया है. वे मनमानी कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि अड्डी बांग्ला दुर्गापूजा समिति अब सार्वजनिक नहीं रही़ बबलू सोनकर के अध्यक्ष बनने के बाद समिति वन मैन शो बनकर रह गयी है़ कोई अध्यक्ष, सचिव या कोषाध्यक्ष नहीं है, लेकिन मंदिर में काम हो रहे है. दानदाताओं द्वारा दी गयी राशि और सामग्री का कोई हिसाब नहीं रखा जा रहा है़ चंद्रवंशी ने कहा कि बबलू सोनकर ने मंदिर मंडप का उपयोग बारातियों को ठहराने के लिए शुरू कर दिया़ शराब के नशे में बारातियों के आने से मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है़ दानदाताओं की राशि का दुरुपयोग कर यह प्रचारित किया गया कि मंदिर कर्ज में है़ बबलू सोनकर सभी भक्तों और कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करते हैं जो भी भक्त सवाल करता है, उसे धमकी दी जाती है़ सोनकर हमेशा यह कहते हैं कि यह मेरा पैसा है, मैं जैसा चाहूंगा वैसा करूंगा़ भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि वे खुद एक दानदाता हैं और उन्हें यह जानने का हक है कि मंदिर की राशि कहां जा रही है़ मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं हो सकती़ अगर कोई इसे अपनी जागीर मान रहा है तो यह स्वीकार नहीं किया जायेगा़ उन्होंने प्रशासन से अपील की कि मंदिर संचालन के लिए नयी समिति बनायी जाये. पूर्व सचिव आलोक यादव ने आरोप लगाया कि बबलू सोनकर बिना समिति की सहमति के सभी निर्णय ले रहे हैं. समिति के सदस्यों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है़ मंदिर के नाम पर हो रहे इन कार्यों से मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश है़ दुर्गा पूजा की पवित्रता को भंग किया जा रहा है, जिससे भक्तों की आस्था कमजोर हो रही है़ पूर्व अध्यक्ष आलोक सरकार ने भी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि भक्तजन एकजुट होकर नयी समिति बनायें. मंदिर परिसर का पुनरुद्धार करना जरूरी है, ताकि इसकी पवित्रता और पारदर्शिता बनी रहे़
कमेटी के खजाने से लाखों गायब
पदाधिकारियों ने बताया कि जब पुरानी समिति ने कार्य छोड़ा था, तब मंदिर के खाते में 2.75 लाख रुपये जमा थे, लेकिन अब यह खाता कथित रूप से खाली है़ सोनकर पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर को कर्ज में डूबो दिया है और भक्तों से बार-बार पैसे मांग रहे हैं. मोहल्लेवासियों ने कहा कि वे प्रशासन से मांग करेंगे कि मंदिर के संचालन के लिए एक नयी और पारदर्शी समिति का गठन हो़ स्थानीय भक्तजनों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे बबलू सोनकर की मनमानी को अब और सहन नहीं करेंगे़ प्रेस वार्ता में आलोक यादव, आलोक सरकार, चंद्रशेखर जोशी, हरि पंडित, अमिताभ सिंह, सुमित जायसवाल, श्यामजीत यादव, संतोष केसरी, सोनू सिंह, गौतम कुमार, प्रशांत सिंह, विक्रम राज, राजू केशरी व अन्य कई पुराने और समर्पित भक्त उपस्थित थे़ सभी ने बबलू सोनकर की कार्यशैली की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है