कोडरमा में 107 नये संक्रमित मिले, 127 लोग हुए स्वस्थ, गंभीर लक्षण वाले कम
कोडरमा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात है कि इस बार पॉजिटिव मरीजों में गंभीर लक्षण कम होने के कारण रिकवरी भी तेजी से हो रहा है.
कोडरमा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात है कि इस बार पॉजिटिव मरीजों में गंभीर लक्षण कम होने के कारण रिकवरी भी तेजी से हो रहा है. एक ओर जहां 24 घंटे के अंदर कोरोना के 107 नये मरीज मिले, तो दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रह रहे 127 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को कोरोना के 107 नये मरीज मिले. रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में दो, ट्रू नेट से 23 व आरटीपीसीआर से हुई जांच में 82 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 588 हो गयी है. इसमे 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि पांच मरीज डीसीएचसी में भर्ती हैं.
903 टीनएजर्स को दी गयी वैक्सीन :
इधर, विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में 15 प्लस के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को 903 टीनएजर्स को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया. सदर अस्पताल में 59, जयनगर में 299, कोडरमा में 458, मरकच्चो में 62 व सतगावां सीएचसी में 25 किशोरों को कोविड का टीका दिया गया.