Corona Vaccine Update : प्रथम चरण में 3234 हेल्थ वर्करों को लगेगी कोविड वैक्सीन, आज से शुरू होगा महाटीकाकरण
प्रथम चरण में 3234 हेल्थ वर्करों को लगेगी कोविड वैक्सीन
कोडरमा : कोरोना संक्रमण को लेकर 16 जनवरी से जिले में शुरू होनेवाले महाटीकाकरण अभियान को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अभियान के प्रथम चरण में 3234 हेल्थ वर्करों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा. वहीं दूसरा डोज 28वें दिन में दिया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीसी रमेश घोलप ने कही.
उन्होंने कोविड-19 का वैक्सीनेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी की सुबह करीब 10:30 बजे करेंगे. इसके बाद जिले में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
अभियान के पहले दिन सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में बने सेंटरों में हेल्थ वर्करों व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा. वैक्सीनेशन के लिए सदर अस्पताल में बनाये गये सेशन साइट का नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा के लिए नोडल पदाधिकारी एसडीओ को बनाया गया है.
दोनों पदाधिकारी वैक्सीनेशन के दौरान सेशन साइट में उपस्थित रहेंगे. वहीं 18 जनवरी से पांच जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा, इसमें सदर अस्पताल के अलावे ,कोडरमा, सतगांवा, मरकच्चो और जयनगर सीएचसी शामिल है.
डीसी ने बताया कि एक सप्ताह में चार दिन वैक्सीन दी जायेगी. प्रत्येक टीकाकरण के दिन हरेक सेशन साइट में 100 लोगों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य है. टीकाकरण बीमार व गर्भवती को नहीं दिया जायेगा. टीकाकरण के दौरान आपात स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीका लेने वाले व्यक्तियों को क्यूआर संबंधित प्रमाण पत्र दिया जायेगा, ताकि पता चल सके कि इनको कौन सा टीका दिया गया है.
प्रथम डोज का टीका जिन्हें दिया गया है, उसे उसी सेशन साइट में दूसरा डोज दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज भेजा जायेगा अथवा संपर्क किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कभी कभी किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की एलर्जी होती है, जिसको लोग अफवाह के रूप में फैलाने लगते है कि टीकाकरण की वजह से ही ऐसा हो रहा है, जबकि यह गलत है. उन्होंने लोगों से इस प्रकार के अफवाह से बचने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि प्रथम टीकाकरण के चार हफ्ते के बाद दूसरा टीका पड़ने के दो सप्ताह तक अपने आपको कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सुरक्षित रखें. इसके बाद ही हमारे शरीर की इम्युनिटी सिस्टम का विकास हो पाता है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होता है. वैक्सीनेशन के बाद कम से कम छह सप्ताह तक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें.
देश के हजारों प्रतिभावान वैज्ञानिक और डॉक्टरों की टीम ने करीब एक साल के अथक मेहनत से वैक्सीन तैयार किया है. शुरुआती दौर में इस टीका के कुछ साइट इफेक्ट जैसे हल्का बुखार, बदन दर्द, सर दर्द हो सकता है, लेकिन इससे परेशान और डरने की जरूरत नहीं है. जिले के मेडिकल टीम इन लक्षणों को बहुत ही संवेदनशीलता और गंभीरता से मॉनिटरिंग करेगी.
टीकाकरण को लेकर आठ कोषांगों का गठन किया गया है. इस अवसर पर डीसी के अलावे डीडीसी आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अनिल कु तिर्की, डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग, एसीएमओ डॉ अभय भूषण, जिला गव्य विकास पदाधिकारी मुकुल सिंह, डीटीओ भगीरथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
सील किये गये गोदामों में चार की होगी नीलामी :
प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने बताया कि पिछले दिनों जिला प्रशासन की टीम द्वारा ढिबरा के अवैध भंडारण मामले में सात गोदामों को सील करने की कार्रवाई की गयी थी, जिसमें से सुनवाई के दौरान चार गोदाम मालिकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उन गोदामों में जब्त खनिज पदार्थों की नीलामी की जायेगी. इसके पूर्व सील किये गये गोदामों का एसडीओ व डीएमओ के नेतृत्व में निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जब्ती सूची से गोदामों में पड़े सामानों का मिलान होगा.
यदि मिलान के दौरान जब्ती सूची से भिन्नता पायी जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि शेष अन्य तीन गोदाम मालिकों के द्वारा सुनवाई के दौरान कागजात प्रस्तुत करने के लिए कुछ मोहलत की मांग की गयी थी, जिसके आलोक में उन्हें कागजात प्रस्तुत करने के लिए कुछ समय दिया गया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर यदि उनके द्वारा पर्याप्त कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
16 जनवरी से जिले में शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें टीकाकरण को लेकर गठित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने सभी सेशन साइट में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, टीकाकरण की प्रक्रिया पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर टीकाकरण कार्य शुरू करने, किसी प्रकार की कोताही नहीं करने, जिन लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है, उन्हें सूचित करने तथा समय पर उन्हें सेशन साइट में पहुंचने के लिए प्रेरित करने को कहा.
Posted By : Sameer Oraon