कोडरमा : कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को सदर अस्पताल में पहुंच गयी है. एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ अभय भूषण ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार वैक्सीन को लाने के लिए पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रांची से वैक्सीन लेकर सदर अस्पताल पहुंच गयी है.
उपलब्ध वैक्सीन को पूरी सुरक्षा व विशेष रख रखाव के साथ स्टोर में रखा गया है. वैक्सीन के भंडारण, सुरक्षा और वितरण को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. वैक्सीन के पहली खेप में उपलब्ध कराये गये डोज फिलहाल चार हजार है, जल्द ही शेष डोज उपलब्ध हो जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 3234 हेल्थ वर्करों, डॉक्टरों व फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले को वैक्सीन का डोज दिया जायेगा. जिन सेंटर्स बूथों पर वैक्सीन लगनी है, वहां एक दिन पूर्व ही इसे पहुंचाया जायेगा.
Also Read: तिलैया में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार के 2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया की जिले में नौ केंद्र बनाये गये है. जहां से हेल्थ वर्करों व डॉक्टरों को वैक्सीन का डोज दिया जाना है, इसमें सदर अस्पताल, चंदवारा, डोमचांच, तिलैया, सतगांवा में एक-एक जबकि जयनगर और मरकच्चो में दो-दो केंद्र बनाये गये है. उन्होंने बताया कि पहला डोज देने के बाद वैक्सीन का दूसरा डोज 29वें दिन में दिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon