छह और हुए स्वस्थ, एक नया कोरोना संक्रमित मिला
जिले में कोरोना के संक्रमण से छह और लोग मुक्त हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में एक डेढ़ वर्षीय बच्चा समेत अन्य शामिल हैं. इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को सम्मानपूर्वक घर भेजा गया. इसमें झुमरीतिलैया व डोमचांच के एक-एक, चंदवारा व जयनगर प्रखंड से दो-दो लोग शामिल हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 145 हो गयी है, जबकि शुक्रवार की देर रात ट्रू नेट से हुई जांच में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
-
कुल 172 संक्रमितों में स्वस्थ होने वालों की संख्या हुई 145
-
पहली बार किसी भी व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग नहीं
कोडरमा बाजार : जिले में कोरोना के संक्रमण से छह और लोग मुक्त हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में एक डेढ़ वर्षीय बच्चा समेत अन्य शामिल हैं. इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को सम्मानपूर्वक घर भेजा गया. इसमें झुमरीतिलैया व डोमचांच के एक-एक, चंदवारा व जयनगर प्रखंड से दो-दो लोग शामिल हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 145 हो गयी है, जबकि शुक्रवार की देर रात ट्रू नेट से हुई जांच में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या अब 172 हो गयी है, जिसमें स्वस्थ होने वालों की संख्या कम कर दी जाये तो सक्रिय केस 26 बच गये हैं. एसीएमओ डॉ अभय भूषण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना पर विजयी प्राप्त किए छह लोगों पर पुष्पवर्षा व ताली बजाकर सम्मान से उन्हें घर भेजा.
एसीएमओ ने बताया कि शनिवार को सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों के द्वारा 62 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भेजे गये सैंपल में से 61 की निगेटिव रिपोर्ट आयी है. फिलहाल एक भी व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है. कोविड अस्पताल में भर्ती सात अन्य मरीजों की री-सैंपलिंग कर भेजा गया है. मौके पर डॉ रमण कुमार, डॉ मनोज कुमार, सिस्टर सुषमा, विनीता व अन्य मौजूद थे.
चंदवारा के पूतो का रहने वाला है नया संक्रमित
जिले में संक्रमित मिला नया व्यक्ति चंदवारा के पूतो का रहनेवाला है. 47 वर्षीय यह व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ गत दिनों दिल्ली से लौटा था और सीएच स्कूल में कोरेंटिन था. बताया जाता है कि इस परिवार की ट्रूनेट से हुई जांच में बीते दिन पिता व 14 वर्षीय पुत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, पर रांची में हुई दोबारा जांच में सिर्फ पुत्री की रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया गया. ऐसे में चार दिन पहले ही उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब एक बार फिर हाई रिस्क में होने की वजह से पिता की ट्रूनेट से जांच हुई तो पॉजिटिव आया. कंफर्मेशन के बाद उक्त व्यक्ति को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया.