Coronavirus in Jharkhand : कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमण (Coronvirus infection) को मात देकर स्वस्थ होने वालों की बढ़ रही संख्या के बीच रविवार (28 जून, 2020) को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. डोमचांच के ढाब रोड निवासी 45 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसका हाल में कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में यह व्यक्ति कहां से किस प्रकार संक्रमित हो गया यह पता करना तो मुश्किल है ही, अन्य कई स्थितियों पर अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को फोकस करना पड़ सकता है.
यह मामला एक तरह से कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (Community transmission) किस्म का है. संक्रमित व्यक्ति डोमचांच में मेडिकल की दुकान चलाता है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर विभागीय पदाधिकारी कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिला स्तर पर ट्रूनेट मशीन और बाद में एसए किट से हुई जांच में 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
शनिवार (27 जून, 2020) की देर रात 11 बजे डोमचांच प्रखंड के ही खरकार का रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. यह व्यक्ति पिछले दिनों हरियाणा से लौटा था. हालांकि, यह कोरेंटिन था. वहीं एक अन्य मामले की पुष्टि रविवार (28 जून, 2020) दोपहर बाद हुई.
Also Read: कोरोना मुक्त हुआ जामताड़ा जिला, डीसी ने दी पूरी टीम को बधाई
बताया जाता है कि डोमचांच का ढाब रोड निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना का लक्षण मिलने पर जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. यहां एहतियात के तौर पर उसकी तुरंत जांच की गयी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. एसए किट से उसकी रिपोर्ट का कंफर्मेशन किया गया, तो इसमें भी पॉजिटिव आया. उक्त व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. बताया जाता है कि वह डोमचांच में दवा की दुकान चलाता है. ऐसे में अब इसके हाई रिस्क कांटेक्ट वालों की सूची बनाकर एक्टिव सर्विलांस शुरू होगा. इसके अलावा अब डोमचांच क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी भी की जा रही है.
ज्ञात हो कि इन 2 मामलों को लेकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 174 हो गयी है, जबकि सक्रिय केस 28 हो गये हैं. इधर, ट्रूनेट से हुई जांच में अन्य 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने बताया कि रविवार (28 जून, 2020) को सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों द्वारा 50 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. सभी को कोरेंटिन में रहने और इस दौरान किसी से भी नहीं मिलने की सख्त हिदायत दी गयी. सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में 46 और जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 लोगों की स्क्रीनिंग हुई.
सैंपल कलेक्शन : 3186
निगेटिव रिपोर्ट : 3016
लंबित रिपोर्ट : 00
पॉजिटिव : 174
स्वस्थ हुए : 145
मौत : 01
कुल स्क्रीनिंग : 29,866
होम कोरेंटिन : 1940
सरकारी कोरेंटिन : 230
14 दिनों का होम कोरेंटिन पूरा : 27,926
कोविड अस्पताल में भर्ती : 28
Posted By : Samir ranjan.