कोडरमा में हुआ कोरोना विस्फोट, 1 ही दिन में मिले 12 पॉजिटिव केस, ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजा जाएगा भुवनेश्वर
कोडरमा में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, पिछले 24 घंटे में जिले में 12 कोरोना के संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि रैपिड एंटीजन टेस्ट में हुई है. सीएस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा जायेगा.
कोडरमा : जिले में सोमवार को कोरोना के मामले अचानक बढ़ गये. 24 घंटे के अंदर 12 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में सदर अस्पताल की महिला दंत चिकित्सक के अलावा चार अन्य कर्मी भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल में ट्रू नेट व रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से हुई जांच के दौरान इन संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
सभी लोगों में सर्दी, बुखार, सिर दर्द, खांसी व गले में परेशानी की शिकायत थी. इसके बाद इनकी जांच की गयी. सभी संक्रमितों को सदर अस्पताल में बने डीसीएचसी में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है. सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने बताया कि सभी 12 मरीज सिम्प्टोमैटिक हैं और इनमें से कई की ट्रेवल हिस्ट्री है. सीएस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा जायेगा.