कोडरमा में तीन माह बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक, कन्या मध्य विद्यालय की एक छात्रा मिली पॉजिटिव
जिले में तीन महीने बाद कोरोना के दस्तक से जिले में एक बार फिर सनसनी फैल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय की एक 12 वर्षीय छात्रा कोरोना से पीड़ित पायी गयी.
जिले में तीन महीने बाद कोरोना के दस्तक से जिले में एक बार फिर सनसनी फैल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय की एक 12 वर्षीय छात्रा कोरोना से पीड़ित पायी गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डीएस डॉ अमरेंद्र कु सिन्हा ने बताया कि जांच टीम ने बीते शनिवार को उक्त विद्यालय के सभी छात्रों का सैंपल लिया था, जिसमें उक्त छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली.
उन्होंने कहा कि सोमवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों की जांच की जायेगी. डीएस डॉ अमरेंद्र कु सिन्हा ने बताया की एक टीम पीड़ित छात्रा के घर पर भेजा गया है, ताकि कोविड वार्ड में लाकर उसका बेहतर इलाज किया जा सके.
नहीं हो रहा है गाइडलाइन का अनुपालन :
जिले में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, आलम यह है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न तो सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन हो रहा है और न ही लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि सरकारी कार्यालयों में आने जाने के लिए लोग जरूर मास्क का इस्तेमाल करते दिखते हैं. अब जब जिले में एक बार फिर से कोरोना के आगमन होने से उम्मीद है कि नियमों के पालन को लेकर एक बार फिर से प्रशासनिक सख्ती बढ़ेगी.