20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : कंटेनमेंट जोन को लेकर गंभीरता नहीं, बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण

जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन कई संक्रमितों की पहचान हो रही है, तो कोविड अनुरूप नियमों के अनुपालन को लेकर बातें भी हो रही हैं. पर इसके अनुपालन को लेकर सख्ती कहीं नहीं दिख रही है.

जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन कई संक्रमितों की पहचान हो रही है, तो कोविड अनुरूप नियमों के अनुपालन को लेकर बातें भी हो रही हैं. पर इसके अनुपालन को लेकर सख्ती कहीं नहीं दिख रही है. जिले में इन दिनों जिस प्रकार तेजी से मामले सामने आ रहे हैं, उसमें दो प्रमुख कारण बताये जा रहे हैं, पहला जिन चिह्नित इलाकों से संक्रमितों की पहचान हो रही है, वहां कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुपालन को लेकर कोई प्रशासनिक सक्रियता नहीं है.

दूसरा नये मिल रहे संक्रमितों में अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में ये होम आइसोलेशन के नियम का कितना पालन कर रहे हैं, इसकी भी मॉनीटरिंग का कोई पैमाना विभाग के पास नहीं है. विभाग सिर्फ इन संक्रमितों को फोन कर डीसीएचसी में भर्ती होने का आग्रह कर रहा है. पर अस्पताल में भर्ती कराने से संबंधित स्पष्ट गाइड लाइन नहीं होने के कारण इन पर कोई दबाव भी नहीं बनाया जा रहा है.

इस वजह से संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जतायी जा रही है. इन स्थितियों के बीच चिंताजनक यह है कि जिस प्रकार कोविड की दूसरी लहर के समय संक्रमित मिल रहे थे, उस स्तर के पॉजिटिविटी रेट में आज की तस्वीर पहुंच गयी है. अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है. विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों को मानें, तो दूसरी लहर के समय अप्रैल-मई माह में एक दिन में दो दर्जन से अधिक संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई थी.

इसके बाद इतनी संख्या में मामले सामने नहीं आये. करीब छह माह बाद 23 दिसंबर को 26 संक्रमित मिलने पर एक दिन का पॉजिटिविटी रेट जिले का बढ़ कर 11.06 फीसदी के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, इसके एक दिन पहले यानी 22 दिसंबर को यह 2.37 व 21 दिसंबर को 2.69 फीसदी था. अप्रैल में जहां 4777 व मई मई में 4162 केस सामने आये थे, वहीं अब जिस रफ्तार से संक्रमितों की पहचान हो रही है, उससे तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा केस :

जानकारी मिली है कि इस बार भी दूसरी लहर की तरह सबसे ज्यादा केस कोडरमा प्रखंड खास कर झुमरीतिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र का बिशुनपुर रोड व असनाबाद तथा कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र का सुंदरनगर व न्यू कॉलोनी बड़े हॉट स्पॉट बनने की कगार पर है. इन सभी जगहों से आधा दर्जन से अधिक केस हाल के कुछ दिनों में सामने आये हैं.

बिशुनपुर रोड से छह, असनाबाद से पांच, तो सुंदर नगर से सात व न्यू कॉलोनी से सात संक्रमित अब तक मिल चुके हैं. इनमें अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री है. इसके अलावा सदर अस्पताल से एक चिकित्सक समेत आठ कर्मी संक्रमित मिल चुके हैं. चिंताजनक यह है कि इन 15 दिनों में मिले संक्रमितों में मात्र पांच ही स्वस्थ हुए हैं. हालांकि, राहत की बात यह भी है कि कोई मौत इन केस में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें