कोडरमा बाजार : कोरोनावायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने तथा इसके प्रकोप से जनमानस को बचाने के लिए 14 अप्रैल तक किये गये लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने तथा बाजारों में उमड़ती भीड़ पर अब अंकुश लग सकता है. उपायुक्त रमेश घोलप ने गुरुवार को खाद्यान व्यवसायियों, आपूर्तिकर्ताओं और गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन के दौरान जरूरी खाद्यानों को आमलोगों के घरों तक पहुंचाने को लेकर कई निर्देश दिये.
जिले में इसको लेकर 18 दुकानदार चिन्हित किये गये हैं. बैठक में मौजूद व्यवसायियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री घोलप ने कहा कि इस वैश्विक महामारी और आपदा के समय में आपलोग मुनाफा नहीं, सेवा भाव से लोगों की सहायता करें, इस विकट परिस्थिति में होम डीलीवरी के माध्यम से लोगों तक खाद्यान, दूध, ब्रेड, सब्जियां समेत अन्य जरूरी चीजों को पहुंचाएं’ इसके लिए घरों तक पहुंचाने के लिए 50 रुपये न्यूनतम किराया दिया जायेगा.
विभिन्न प्रखंडों के गैस एजेंसियों को भी होम डीलीवरी के जरिए ही गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने कहा कि शुरुआती दौर में सामंजस्य बैठाने में थोड़ी परेशानी होगी, बाद में व्यवस्थित हो जायेगा. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न परिवहन में कोई रोक नहीं है. यदि इसमें कोई समस्या आयेगी तो वे स्वयं पहल करेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी नरेश रजक कर अलावे व्यवसायीगण मौजूद थे.
इन प्रतिष्ठानों से होगी खाद्यानों की होम डिलीवरी
– फूड ग्रेन स्टोर्स, झंडा चौक, झुमरीतिलैया – व्हाट्सएप नंबर 9334875979
– भदानी भंडार, सब्जीमंडी, तिलैया – व्हाट्सएप नंबर 8292912369
– हरीश मोदी, हरिओम वर्णवाल भंडार, तिलैया – व्हाट्सएप नंबर 9006954313
– दीपक कुमार, श्री दुर्गा भंडार, तिलैया – व्हाट्सएप नंबर 7250739999
– संजय कुमार, मां वैष्णवी भंडार – व्हाट्सएप नंबर 8210632487
– प्रदीप कुमार, मां अंबे ट्रेडर्स – व्हाट्सएप नंबर 8862898560
– अक्षय वसंत, मां दुर्गा भंडार एवं गरोसिरिज ब्रेड, दूध, झुमरीतिलैया – व्हाट्सएप नंबर 8877076888
– जवाहर कुमार, दूधिमाटी, कोडरमा – व्हाट्सएप नंबर 9570556687
– वीरेंद्र मोदी, गौरीशंकर रोड झुमरीतिलैया – व्हाट्सएप नंबर 9031372149
– गोपाल भंडार – झुमरीतिलैया – व्हाट्सएप नंबर 9122599313
– लक्ष्मी भंडार सुनील कुमार, डोमचांच जयनगर रोड – व्हाट्सएप नंबर 9608590024, 7250229776
– विजय भंडार, कोडरमा – व्हाट्सएप नंबर 9931310953, 8603923053
– मां दुर्गा भंडार, डोमचांच बाजार रोड – व्हाट्सएप नंबर 8825255373
– चक्रम बाजार डोमचांच बाजार, व्हाट्सएप नंबर 95251553990
– अजित कुमार सब्जी दुकान कोडरमा – व्हाट्सएप नंबर 7488619464
– बिग बाजार झुमरीतिलैया (फ्री होम डीलीवरी) – व्हाट्सएप नंबर 7304457607
– गणपती भंडार मुकेश प्रसाद झुमरीतिलैया – व्हाट्सएप नंबर 9334083902
– प्रिंस कुमार बीएलसी – व्हाट्सएप नंबर 9470362455
गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के लिए आप यहां कर सकते हैं फोन
– रामपाल गैस एजेंसी झुमरीतिलैया – 9934142588
– एचपी गैस एजेंसी झुमरीतिलैया – 9934190656
– भारत गैस एजेंसी कोडरमा – 9472716471
– एसबी इंडेन कोडरमा – 9934571380
– पथिक समिधा जयनगर – 9798164056
– शांति इंडेन डोमचांच – 7352463824
– यशोदा इंडेन चंदवारा – 8986868748
– सौरभ इंडेन सतगावां – 9199494705
– त्रिदेव इंडेन मरकच्चो – 8002519380
– मां चंचालनी गैस एजेंसी मरकच्चो – 6204263027