coronavirus update in koderma : कोडरमा जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत 120 कोरोना संक्रमित
कोरोना जांच में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत 18 लोग संक्रमित पाये गये. एक दिन में 120 लोग पॉजिटिव
कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. संक्रमितों की जल्द पहचान को लेकर रविवार को विभिन्न जगहों पर विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच में 102 लोग संक्रमित मिले. वहीं सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से हुई कोरोना जांच में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत 18 लोग संक्रमित पाये गये. इस प्रकार एक दिन में 120 लोग पॉजिटिव मिले.
ट्रूनेट से हुई जांच में संक्रमित मिले लोगों में डीवीसी से छह व 11 वर्षीय दो भाई, जामू से 40 वर्षीय पुरुष, जयनगर से 43 वर्षीय पुरुष, डीवीसी से 34 वर्षीय महिला, झुमरी से 38 वर्षीय पुरुष, कांको से 20 वर्षीय पुरुष, गड़की जयनगर से 60 वर्षीय महिला, झुमरीतिलैया से 36 वर्षीय महिला व 34 वर्षीय पुरुष, इंदरवा से 22 वर्षीय युवक, आंबेडकर नगर कोडरमा से 25 वर्षीय महिला, डोमचांच से 21 वर्षीय महिला, चंदवारा से 29 वर्षीय पुरुष, मसनोडीह से 62 वर्षीय वृद्ध, झुमरीतिलैया सामंतो पेट्रोल पंप के समीप से 48 वर्षीय पुरुष व बरियारडीह से 35 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.
रैपिड एंटीजन से हुई 7998 लोगों की जांच
डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को लगाये गये विशेष कोरोना जांच शिविर में 7998 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गयी, जिसमें 102 लोग संक्रमित पाये गये. सतगांवा में 879 लोगों की जांच में छह, मरकच्चो में 1207 लोगों की जांच में 21, जयनगर में 874 की जांच में छह, कोडरमा सीएचसी के तहत कोडरमा, चंदवारा व डोमचांच में 4196 लोगों की जांच में 62 लोग पॉजिटिव पाये गये. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में लगाये गये कोरोना जांच शिविर में 680 लोगों की जांच में छह तथा बाघीटांड़ में 162 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई.
जयनगर में 874 लोगों की जांच में छह संक्रमित
जयनगर : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी सभी सक्रिय दिख रहे हैं. प्रतिदिन कहीं न कहीं शिविर लगाकर कोरोना जांच की जा रही है. रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नम्रता प्रिया के निर्देश पर थाना परिसर, बेको पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह, रूपायडीह व चंद्रपुर में जांच शिविर लगाया गया.
बेको में 312 लोगों की जांच में दो संक्रमित पाये गये. यहां 38 आरटीपीसी जांच की गयी. शिविर में एलटी अर्जुन राणा, एमटीएस विवेक कुमार, एएनएम सविता कुमारी मौजूद थे. वहीं थाना परिसर में 403 लोगों की जांच हुई, जिसमें दो संक्रमित पाये गये. यहां 90 आरटीपीसी जांच हुई. शिविर में एएनएम निलोफा डाडेल, सीएचओ महेश बुनकर, मो जफीन, एएनएम वीणा कुमारी, बीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. चेहाल पंचायत के चंद्रपुर में आयोजित शिविर में एक तथा रूपायडीह में भी एक संक्रमित पाया गया.
कुल 874 लोगों की जांच हुई. इसके अलावे 135 लोगों की आरटीपीसी जांच की गयी. इधर, शिविर की सफलता को लेकर बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेमराज खलको, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार तिवारी ने घूम-घूम कर विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ श्री कुमार तथा सीओ श्री खलको चौक-चौराहे पर लोगों से जांच कराने की अपील करते देखे गये.
चंदवारा में 632 लोगों की जांच में 16 पॉजिटिव
चंदवारा : प्रखंड के तीन जगहों पर रविवार को विशेष शिविर का आयोजन कर 632 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जांच में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय मदनगुंडी, खांडी व भोंडो में शिविर का आयोजन किया गया था.
मदनगुंडी में 211 लोगों की जांच में 13, भोंडो में 204 लोगों की जांच में तीन लोग संक्रमित मिले, जबकि खांडी में 217 लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी. इससे पहले डीडीसी आर रॉनिटा ने मदनगुंडी में आयोजित शिविर का जायजा लिया. मौके पर सीओ मो मुजाहिद अंसारी, डाॅ रंजीत कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ विनीत कुमार आदि मौजूद थे.
posted by : sameer oraon