23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus update in koderma : कोडरमा जिले में सदर अस्पताल के ऑपरेटर समेत 23 पॉजिटिव

कोडरमा जिले में कोरोना के मामले

जिले के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को लगाये गये विशेष कोरोना जांच शिविर में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से हुई जांच में 12 तथा सदर अस्पताल में ट्रू नेट से हुई जांच में 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. समाहरणालय परिसर में लगाये गये कोविड जांच शिविर में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 120 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें दो लोग पॉजिटिव मिले.

जयनगर प्रखंड में 45 लोगों की जांच में तीन, रेलवे स्टेशन में 120 लोगों की जांच में पांच तथा मरकच्चो में 30 लोगों की जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले. वहीं सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से हुई कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले 11 लोगों में से सदर अस्पताल के डाटा ऑपरेटर 28 वर्षीय पुरुष, घरबरियाबर से 50 वर्षीय पुरुष, सुंदर नगर से 32 वर्षीय पुरुष, न्यू कॉलोनी से 20 व 30 वर्षीय पुरुष, झुमरीतिलैया गांधी स्कूल रोड से 38 वर्षीय पुरुष, दुरोडीह डोमचांच से 30 वर्षीय पुरुष, झलपो से 22 वर्षीय महिला, झुमरीतिलैया झंडा चौक से 50 वर्षीय पुरुष, मुर्कमनाय से 42 वर्षीय पुरुष व सिविल कोर्ट से 42 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

72 लोगों की हुई कोरोना जांच, तीन संक्रमित मिले

जयनगर. गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नम्रता प्रिया के निर्देश पर प्रखंड के कंझियाडीह, उर्दू प्राथमिक विद्यालय जयनगर व पथलकुदवा में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 72 लोगों की जांच की गयी. जांच के दौरान पथलकुदवा में तीन लोग संक्रमित पाये गये.

वहीं कंझियाडीह शिविर में 14 लोगों की जांच हुई, इसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला. जांच शिविर में सीएचओ खुशाला राम, एएनएम वीणा कुमारी, आउटसोर्सिंग कर्मी बीरेंद्र कुमार, सहिया तारा देवी, सेविका रिंकी देवी, पोषण सखी ज्योति कुमारी मौजूद थे. वहीं उर्दू प्राथमिक विद्यालय जयनगर में 10 लोगों की जांच हुई. यहां एक भी संक्रमित नहीं पाया गया.

जांच शिविर में सीएचओ महेश बुनकर, एएनएम सिसिल्यवा बरवा, एमपीडब्लू सियाराम यादव आदि मौजूद थे. वहीं पथलकुदवा में 34 लोगों की जांच की गयी, जिसमें तीन संक्रमित पाये गये. यहां जांच शिविर में एएनएम ज्योति किरण कुजूर, नेत्र सहायक प्रभाकर कुमार, सोनू कुमार, रामकृष्ण गिरि आदि मौजूद थे. सभी शिविरों की मॉनिटरिंग डाॅ मोना कुमारी ने की.

25 को मदरसा अहमदिया जयनगर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवीटांड़ व प्राथमिक विद्यालय लोहाडंडा में 10.30 बजे से 4 बजे से कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

20 लोगों ने दी कोरोना को मात

कोडरमा बाजार. होली फैमिली कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 लोगों का फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इस दौरान गुरुवार को एसीएमओ सह कोविड हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी डॉ अभय भूषण के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वस्थ हुए लोगों काे सम्मानपूर्वक घर भेजा.

नोडल पदाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों को 14 दिन तक घर में रहने व सभी नियमों का पालन करने की बात कही. इस अवसर पर डॉ आल्फो, सिस्टर सुषमा, सिस्टर विनीता आदि मौजूद थे. इधर, डोमचांच में गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र के आइटीआइ कॉलेज में बनाये गये कोविड सेंटर से पांच मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. वहीं सभी का रिपोर्ट निगेटिव आने पर सम्मान पूर्वक घर भेज दिया गया.

नोडल पदाधिकारी डॉ पी मिश्रा ने स्वस्थ हुए लोगों को अगले 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखने को कहा. मौके पर डॉ उमेर आलम, जयंती, सतीश, फुलमणि आदि मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें