रेलवे का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना 12 को

लवे का बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय चुनाव 4 से 6 दिसंबर तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. देर शाम मतपेटियां धनबाद के अधिकारियों की देखरेख में जमा की गयी़ं मतपेटियां धनबाद के स्ट्रांग रूम में रखी गयीं है

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:40 PM

कोडरमा़ रेलवे का बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय चुनाव 4 से 6 दिसंबर तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. देर शाम मतपेटियां धनबाद के अधिकारियों की देखरेख में जमा की गयी़ं मतपेटियां धनबाद के स्ट्रांग रूम में रखी गयीं है, जहां 12 दिसंबर को मतगणना होगी़ इस चुनाव में 35 प्रतिशत मतदान प्राप्त करने वाली यूनियन को मान्यता दी जायेगी़ इसके लिए लगभग 22,000 वोटों की आवश्यकता होगी़ रेलवे चुनाव ने मतदान प्रतिशत के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. जहां देश में लोकतांत्रिक चुनाव जैसे लोकसभा, विधानसभा, और निकाय चुनावों में 55-70 प्रतिशत तक ही मतदान होता है़ वहीं इस बार रेलवे चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर 80 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी. पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मंडल अंतर्गत धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, हाजीपुर, समस्तीपुर, और दानापुर रेल मंडलों के 78,081 मतदाताओं में से 62,137 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ धनबाद रेल मंडल में 21,859 में से 17,559 और कोडरमा स्टेशन के बूथ संख्या 10 पर 704 में से 530 (75.28 प्रतिशत) और बूथ संख्या 11 पर 844 में से 670 (लगभग 80 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया. 13 वर्षों के बाद हुए इस चुनाव में नए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला़ कोडरमा स्टेशन के बूथ नंबर 11 पर पहली बार मतदान करने पहुंचे लोको पायलट सरजू चौधरी ने कहा कि यह पहला मौका है, जब मैंने मान्यता के लिए वोटिंग की़ ट्रेन मैनेजर पंकज कुमार और लोको पायलट इंदर कुमार ने बताया कि वे दूसरी और तीसरी बार मतदान कर रहे हैं चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ और तीन दिनों तक मतदान प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों और आरपीएफ सुरक्षा के बीच संचालित हुई़ धनबाद के अधिकारियों ने मतदाताओं के परिचय पत्रों की जांच के बाद ही रेलकर्मियों को मतदान करने दिया़ इस चुनाव में छह यूनियनों ने भाग लिया़ चुनाव समाप्त होने के बाद यूनियनें अपनी-अपनी गणना में व्यस्त हैं और चाय की चुस्कियों के बीच चुनावी चर्चा तेज हो गयी हैं. धनबाद रेल मंडल में फिलहाल ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन का प्रभाव है़ अब 12 दिसंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा कि बाजी किस यूनियन के हाथ लगती है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version