कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवंबर की सुबह मतगणना शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाया गया है़
कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवंबर की सुबह मतगणना शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाया गया है़ मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जो परिणाम आने तक जारी रहेगी. मतगणना को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है़ इसमें बीएसएफ, जैप और जिला बल के जवान शामिल हैं. पूरे कॉलेज परिसर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है़ मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाये गये हैं. साथ ही एक अतिरिक्त टेबल निर्वाची पदाधिकारी के लिए लगाया गया है़ वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए छह टेबल और एक अतिरिक्त टेबल निर्वाची पदाधिकारी के लिए लगाया गया है़ प्रत्येक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, ऑब्जर्वर और मतगणना सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है़ वहीं स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल में इवीएम लाने को लेकर अतिरिक्त कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है़ 22 राउंड में मतगणना होगी़ अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह 10 बजे के आसपास पहला रुझान आ जायेगा़
पदाधिकारियों और प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार
मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पदाधिकारियों, चुनाव में खड़े प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं और मीडिया कर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है़ प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है़ यहां जांच के बाद लोगों को मतगणना हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा़
यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन, बदले गए रूट
मतगणना को लेकर शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जहां एक ओर कॉलेज गेट के पास सख्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, तो दूसरी ओर यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है, ताकि शनिवार को आवागमन में कोई परेशानी न हो़ डीटीओ विजय कुमार सोनी ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची पटना रोड के ठीक किनारे स्थित है़ ऐसे में पटना से रांची और रांची से पटना आने जाने वाले वाहनों को स्थानीय बजरंगबली चौक से संत क्लेयर्स होते हुए बागीटांड़ के रास्ते से आवागमन की व्यवस्था की गयी है
सामान्य प्रेक्षक और डीसी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था आदि जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था व मतों की गिनती के लिए आवश्यक तैयारी की जानकारी ली. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया, डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, नगर प्रशासक शंभु कुशवाहा आदि मौजूद थे़
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
मतगणना कार्य को शांति पूर्ण संपन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बागीटांड़ स्टेडियम में बैठक कर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों की जानकारी देते हुए मतगणना के दौरान समय से ड्यूटी पर पहुंचने, मतगणना के दौरान चुस्त दुरुस्त और सतर्क रहने, सुरक्षा के तीनों स्तर पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में मतगणना संपन्न कराने का निर्देश दिया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है