कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती
विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नंबर को मतों की गिनती होगी़ इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. बीएसफ और जैप के जवानों के अलावा जिला बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है़
कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नंबर को मतों की गिनती होगी़ इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. बीएसफ और जैप के जवानों के अलावा जिला बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी़
इवीएम के लिए 21 और पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल लगाये जायेंगे
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती के लिए मतगणना पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इवीएम से मतों की गिनती के लिए 20 टेबल और एक टेबल निर्वाची पदाधिकारी के लिए कुल 21 टेबल लगाये जायेंगे. वहीं पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती के लिए सात टेबल लगाये जायेंगे, जिसमें छह टेबल पदाधिकारियों/ कर्मियों के लिए, जबकि एक टेबल निर्वाची पदाधिकारी के लिए लगाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ मतगणना दिवस के 72 घंटे पूर्व प्रत्याशी/ निर्वाचन अभिकर्ता चाहे तो जिला नियंत्रण कक्ष अथवा 1950 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है़ंयातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने बताया कि 23 नवंबर को होनेवाली मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्सन बनाया गया है, ताकि उस दिन आवागमन में कोई परेशानी न हो़ पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची-पटना मुख्य मार्ग के समीप है. ऐसे में मतगणना के दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पटना से रांची आने-जाने वाले वाहनों को स्थानीय बजरंगबली चौक से संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई होते हुए बागीटांड़ के रास्ते से आवागमन की व्यवस्था की गयी है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है