जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह जयनगर पुल के समीप बाइक से गिरकर पति-पत्नी घायल हो गये. घायलों की पहचान हिरोडीह थाना जयनगर निवासी प्रमिला देवी (50) व श्याम सुंदर मोदी (60) के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी अपनी बाइक से जयनगर से कोडरमा की तरफ आ रहे थे़ इसी दौरान जयनगर पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे दोनों घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिकी उपचार उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलडीहा के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दंपती घायल हो गये. घायलों में डोमचांच निवासी सुनील कुमार (40) और उनकी पत्नी अनिता कुमारी(35) के नाम शामिल है़ जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जयनगर की ओर जा रहे थे़ इसी दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से वे घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
टेंपो पलटने से युवक घायल
सतगावां. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीह के निकट सोमवार को टेंपो पलटने से महथा खैरा निवासी 18 वर्षीय ललन कुमार (पिता कपिल देव प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोडरमा रेफर कर दिया गया़ डॉक्टर ने बताया कि युवक के एक पैर में गंभीर चोट लगी है. हादसे में कुछ अन्य लोगों को हल्की चोट आयी है. उनका निजी क्लीनिक में उपचार किया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है