कोडरमा : मोदी सरकार द्वारा लिये जा रहे फैसलों के विरोध में तथा रोजी-रोजगार के संकट को दूर करने की मांग को लेकर माकपा द्वारा 16 जून को देशव्यापी विरोध दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत कोडरमा के कोलगरमा में विरोध किया जायेगा.
माकपा नेता रमेश प्रजापति ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से आयकर के दायरे से बाहर सभी नागरिकों के बैंक खाते में अगले छह माह तक 7500 रुपये देने, अगले छह माह तक सभी को नि:शुल्क 10 किलो अनाज देने, बढ़ी हुई मजदूरी के साथ मनरेगा के अंतर्गत 200 दिन का रोजगार देने, रोजगार गारंटी योजना का विस्तार कर, शहरी गरीबों को काम देने, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था को मजबूत करने और राष्ट्रीय संपदा की लूट, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण और नियोजकों के पक्ष में श्रम कानूनों को निलंबित करने की मांग की जायेगी.
Posted By : Pritish Sahay