कोडरमा में जांच के बहाने पुलिस कार्ड दिखा बैग से उड़ा लिये 66 हजार, जानें क्या है मामला

डा चौक के पास बैंक के बाहर से स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये उड़ाने के एक दिन बाद फिर आपराधिक वारदात हुई है. अपराधी ने पुलिस का आईकार्ड दिखा फिर 66 हजार के चूना लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 1:46 PM

शहर के झंडा चौक के पास बैंक के बाहर से स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये उड़ाने के एक दिन बाद फिर आपराधिक वारदात हुई है. शहर के वंदना स्वीट्स के पास पुलिस का फर्जी आई कार्ड दिखा कर एक व्यक्ति के बैग की जांच करने के बहाने 66 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पीड़ित रांची के रातू थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि वे रांची के एमआरजेड कपड़ा कंपनी में कार्यरत हैं. गुरुवार को कंपनी के कहने पर तिलैया में कपड़ा व्यापारियों से पैसा तकादा करने आये थे. दोपहर करीब 12:30 बजे वंदना स्वीट्स के पास पहुंचे और यहां से बगल की गली में संचालित घनश्याम साव की कपड़ा दुकान में तगादा करने जा रहे थे.

इसी दौरान बाइक से दो लोग आये और मुझसे बोले कि तुम बाहर से आये हो, कोरोन जांच व बैग जांच कराओ. यही नहीं बाइक सवार लोगों ने कहा कि हम दोनों पुलिस वाले हैं और अपना आइडी कार्ड भी दिखाया. इससे पहले उन्होंने पास में ही एक अन्य व्यक्ति की बैग जांच की, फिर मेरे बैग की जांच करने लगे.

बैग जांच करने के दौरान 66 हजार रुपये नकद बैग से चोरी कर चले गये. उनके जाने के बाद मुझे इस बात का पता चला. उक्त पैसा व्यापारियों से तगादा कर जमा किया गया था.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई सोनी प्रताप, ऋषिकेश सिन्हा व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस दौरान यह बात सामने आयी कि घटना करीब 12:41 बजे की है. यही नहीं, एक जगह के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो लोग दिखते भी हैं, पर चेहरा साफ नहीं आया है. पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version