कोडरमा में होटल मैनेजर और स्टाफ हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
कोडरमा के होटल मैनेजर और स्टाफ की हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. पुलिस को उनके पास से पिस्टल बरामद हुआ है.
कोडरमा : कोडरमा में स्थित होटल ”शांति मोटल” के मैनेजर और स्टाफ हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात वारदात में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद हुआ है. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बागीटांड़ के होटल ”शांति मोटेल” में वारदात को अंजाम देने के बाद वे जंगल की ओर फरार हो गये थे. उसने अपनी कार को कोडरमा घाटी में छोड़कर काले रंग की बोलेरो में सवार होकर बिहार भागने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले कि वे राज्य की सीमा पार करते उससे पहले ही पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी थी. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई तेज करते हुए 5 आरोपी को धर दबोचा.
पैसे भुगतान करने के दौरान हुआ विवाद तो चला दी गोली
कोडरमा के बागीटांड़ में स्थित होटल ”शांति मोटेल” में शनिवार शाम को 5 लोग कार में सवार होकर खाना खाने पहुंचे. इस दौरान सभी ने जमकर शराब का सेवन किया. इसके बाद जब पैसे देने की बारी आयी तो होटल मैनेजर और स्टाफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. थोड़ी देर बहस करने के बाद वे वहां से चले गये. फिर रात्रि साढ़े आठ बजे वे उसी कार से आए और मैनेजर व स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
Also Read: गया-कोडरमा रेलखंड पर बम मिलने के बाद, स्पेशल टीम बनी, ट्रेनों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश…
कोडरमा के स्थानीय शख्स ने कराया था हथियार मुहैया
बरामद हथियार के संबंध में पता चला है कि आरोपियों को पिस्टल कोडरमा के किसी स्थानीय शख्स ने मुहैया कराया था. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है कि घटना के पीछे किन किन लोगों का हाथ है. पूछताछ के बाद ही इन सारी बातों की पुष्टि हो पाएगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी से पूछताछ की जा रही है. रविवार शाम इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दे दी जाएगी.