डोमचांच. राजद के प्रदेश महासचिव सह व्यवसायी रोहित मेहता के डोमचांच स्थित घर में रविवार की रात अपराधियों ने घुसने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. आरोप है कि भागते समय अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी़ रोहित मेहता ने बताया कि जब हमलोग सो रहे थे, तभी आधी रात में मेरी बालकनी में खट-खट की आवाज आयी, दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. हम जागकर पूछने लगे कि कौन है, तब अपराध कर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उसके बाद हमलोग डर कर दूसरे कमरे में चले गये. वहीं से रिश्तेदारों और डोमचांच थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी़ पुलिस और ग्रामीणों के आते देख अपराधी फरार हो गये. इससे पहले अपराधी घर के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे व रस्सी के सहारे बाल कोनी में उतरे. इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेम कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पूरे मामले की जांच पड़ताल की. मामले को लेकर व्यवसायी रोहित मेहता (पिता युवराज मेहता) ने डोमचांच थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है