जयनगर. प्रखंड के ग्राम घंघरी छठ घाट पर इतवारी छठ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया़ इससे पहले शनिवार को शाम व्रतियों ने खरना किया. रविवार को व्रतियों ने घंघरी में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजा की. वहीं दूसरी ओर यहां आयोजित मेला में दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. मेला को लेकर बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है़ मेला में घंघरी, बाराडीह, डहुआटोल, सुगाशांख, करियांवा, खेडोबर सहित कई गांव के लोग शामिल हुए. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि यहां आयोजित मेला का समापन 15 नवंबर को महाभंडारा के साथ होगा़ मेला को सफल बनाने में छठ पूजा समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रसाद सिंह, महेश सिंह, अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव महेश पांडेय, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, मीडिया प्रभारी परमानंद गिरि, देवेंद्र, बबलू राणा, शशि कुमार पांडेय, अमित सिंह व अन्य लगे हैं.
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ
कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में इतवारी छठ धूमधाम से संपन्न हुआ. रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजा तालाब छठ घाट, अरघौति नदी छठ घाट व झुमरी चाराडीह छठ घाट में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देकर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की़ इससे पूर्व शनिवार को छठव्रतियों ने खरना किया़अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ इतवारी छठ का समापन
झुमरीतिलैया. शहर में तीन दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व इतवारी छठ रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया़ इंदरवा छठ घाट, पानी टंकी रोड स्थित भास्कर छठ तालाब, तिलैया बस्ती छठ घाट, विद्यापुरी स्थित धनी सिंह छठ घाट, जय मंगल सिंह छठ घाट और मडुआटांड़ स्थित छठ घाट पर व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ अर्पित किया. कई लोग दंडवत करते हुए घाट तक पहुंचे़ पर्व के दौरान शहर भर के घाटों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. बाजार में रौनक रही़ झंडा चौक, स्टेशन रोड, ओवरब्रिज और अन्य सड़कों के किनारे फल व पूजन सामग्री की दुकानें सजी थीं. लोग आवश्यकता अनुसार पूजन सामग्री और फल खरीदने में व्यस्त रहे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है