विजयदशमी पर पूजा पंडालों में उमड़़ी लोगों की भीड़

विभिन्न पूजा पंडालों में हवन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 7:50 PM

झुमरीतिलैया. वासंती दुर्गा पूजा को लेकर जिले में चारों ओर उत्साह का माहौल है. शहर सहित अन्य जगहों पर दुर्गोत्सव को लेकर बने पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. गुरुवार को विजयदशमी पर विभिन्न पूजा पंडालों में हवन हुआ. श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में लीन हैं. माता के जयकारों और भजनों की गूंज से पूरे जिला का वातावरण भक्तिमय हो गया है. लोग पंडालों में मां भवानी का दर्शन कर अपने परिवार की सुख समृद्धि कि कामना कर रहे हैं. शुक्रवार को माता की विदाई होगी. इसके पूर्व शहर के ताराटांड़, दुर्गा मंडप, मडुआटांड़ दुर्गा मंडप, तिलैया बस्ती दुर्गा मंडप, शीतला माता मंदिर सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालु मां भवानी के दर्शन करने के साथ ही परिवार के साथ मेला का लुत्फ उठाते दिखे़

Next Article

Exit mobile version