सीएसआर को जिला प्रशासन से मुक्त कराया जाये
तेतरचक मैदान में हुई केटीपीएस के विस्थापित परिवारों की बैठक
जयनगर. केटीपीएस के विस्थापित परिवारों की बैठक फोरलेन रोड़ तेतरचक मैदान में हुई़ मौके पर विस्थापितों ने कहा कि पहले छोटे-छोटे कार्य सीएसआर के माध्यम से होते थे, मगर अब जिला प्रशासन कार्यों को तय करता है, जिससे पीसीसी सड़क, कल्वर्ट आदि का कार्य होता थे़ जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के कारण इन कार्यों पर रोक लग गया है़ महेश यादव ने कहा कि सीएसआर को जिला प्रशासन के चंगुल से मुक्त किया जाये. सुखदेव यादव ने कहा कि फेज टू आ रहा है, ऐसे में विस्थापित परिवार को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य नि:शुल्क देना होगा़ प्लांट के अंदर विस्थापित परिवार को रोजगार देना होगा़ भिखी राणा ने कहा कि प्लांट के बाहर रिंग रोड़ की मरम्मत जरूरी है़ गांधी नगर को दूसरे जगह विस्थापित करना होगा़ किशोर यादव ने कहा कि करियावां को विस्थापितों की सूची में लाकर पूर्व में दर्ज किए मुकदमा को वापस लेना होगा़ परमानंद गिरि ने कहा कि प्लांट में कार्यरत मजदूरों का वर्ष भर के लिए एक बार ही आचरण प्रमाण पत्र लिया जाये. दीपक वर्णवाल ने कहा कि आरआर पॉलिसी में छूटे लोगों का नाम शिविर लगाकर जोड़ा जाये. वहीं पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष रामदेव मोदी ने कहा कि एडिएम बिल्डिंग के बगल में मिनी गेट को बड़ा कर 26 घंटे चालू रखा जाो, प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाये. यदि ऐसा नहीं किया गया तो विस्थापित परिवार के लोग एकजुट होकर प्रबंधन का पूर जोर विरोध करेंगे़ बैठक की अध्यक्षता जयनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व संचालन कंद्रपडीह के पूर्व उप मुखिया महेश यादव ने किया़ इस अवसर पर मंटू यादव, सूरज कुमार राणा, मितलाल साव, विनोद कुमार, धनंजय कुमार, सुभाष यादव, पप्पू यादव, अरुण सिंह, प्रदीप कुमार, दिलीप यादव, मोहन राणा, राजेश गिरि, हदीश अख्तर, कपिल राणा, केदार कुमार यादव, अरूण शर्मा, रंजीत कुमार, राजेश यादव, अभय कुमार शर्मा, अमित शर्मा, भुवनेश्वर यादव, शशि कुमार पांडेय, संतोष राणा, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, मनोहर राणा, दुलारचंद चौधरी, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, मुरली सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है