गरीबों व असहायों की मदद के लिए डालसा तैयार : नवल किशोर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:30 PM

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर चीफ डीफेॅस काउंसेल नवल किशोर ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है़ उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेशा तत्पर है़ वहीं राजेद्र मंडल ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें. उन्होंने पोक्सो सहित अन्य कानून की जानकारी दी़ डिफेॅस काउंसिल अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप यहां से निकलने के उपरांत अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे गलती न करने का प्रण ले़ बंदियों की ओर से बाद निष्पादन के निमित्त एक भी आवेदन नहीं आया़ जिसके कारण एक भी बाद का निष्पादन नहीं किया जा सका़ वहीं शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गयी, जिस बंदी का केस पैरवी के लिए कोई भी अधिवक्ता नहीं थे, वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया़ वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय ने सजा सुनायी है और वह अपना अपील उच्च न्यायालय में दाखिल करने में असमर्थ है या नहीं कर सके है़ मौके पर जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार, एलएडीसी अश्विनी शरण, ललन चौधरी आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version