वॉलीबॉल में डीएवी बना ओवरऑल चैंपियन

कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में सेक्रेड हार्ट स्कूल द्वारा शनिवार को सेक्रेड हार्ट स्कूल खेल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:32 PM

कोडरमा. कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में सेक्रेड हार्ट स्कूल द्वारा शनिवार को सेक्रेड हार्ट स्कूल खेल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठ स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि कैपिटल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ प्रमोद कुमार, विशिष्ट अतिथि शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अजय कुमार पाठक, कोडरमा थाना के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, सहोदया के कोषाध्यक्ष मकसूद आलम, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार, कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र सिंह, सेक्रेड हार्ट स्कूल के उप निदेशक विनोद कुमार, स्कूल के पूर्व प्राचार्य नवीन कुमार व बीआर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ओपी राय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि खेलकूद भी शिक्षा का अभिन्न अंग है़ शिक्षा के अलावा खेल के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं, बच्चे इसमें भी अपना कैरियर बना रहे हैं. इसके पूर्व मिस्टी एंड ग्रुप द्वारा स्वागत गीत पेश किया गया़ वहीं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सौम्या भदानी एंड ग्रुप द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया़ इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, सेक्रेड हार्ट के प्राचार्य प्रमोद शर्मा, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, मनोज पांडेय, एंजेल भारती, सृष्टि कुमारी, प्राची कुमारी, आदि मौजूद थे.

डीएवी के श्रेयांश और तेजा बने मैन ऑफ द मैच

प्रतियोगिता का पहला फाइनल मैच डीएवी व सेक्रेड हार्ट स्कूल के बीच खेला गया़ इसमें डीएवी ने सेक्रेड हार्ट स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया़ वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ व आरपी मोदी स्कूल के बीच हुआ. इसमें आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया़ फाइनल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल व आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के बीच खेला गया़ इसमें डीएवी स्कूल ने अपना मैच जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया़ डीएवी स्कूल के श्रेयांश और तेजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला़ प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

इन स्कूलों ने लिया भाग

प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, आदर्श प्लस टू हाई स्कूल मधवाटांड़, जीएस पब्लिक स्कूल डोमचांच, इकरा पब्लिक स्कूल और आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल झुमरी तिलैया के खिलाड़ियों ने भाग लिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version