डीएवी ने जीता इंटरनेशनल ओलंपियाड में गोल्ड मेडल
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड और नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल्स जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड और नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल्स जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में गोल्ड मेडल्स जीतने वाले बच्चों को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. इंटरनेशनल इंग्लिश और जनरल नॉलेज ओलंपियाड का आयोजन अक्तूबर तथा नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड का आयोजन सितंबर मह में हुआ था. इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में चौथी कक्षा के तन्मय सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 68, जोनल रैंक 20, स्कूल रैंक वन गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन का अवार्ड प्राप्त किया. वहीं दूसरी कक्षा की अनाया तहरीन ने इंटरनेशनल रैंक 1979, जोनल रैंक 322, स्कूल रैंक एक गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, आठवीं कक्षा की न्यूशा ने इंटरनेशनल रैंक 3162, जोनल रैंक 433, स्कूल रैंक वन, गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, नवम कक्षा की अरात्रिका सिन्हा ने इंटरनेशनल रैंक 1844, जोनल रैंक 121 स्कूल रैंक वन गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड जीता. नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड में विद्यालय की वर्ग सातवीं की प्रियांशी सिन्हा ने नेशनल रैंक 2989, स्टेट रैंक 563 ,स्कूल रैंक, एक गोल्ड मेडल, आठवीं कक्षा के आयुष राज ने नेशनल रैंक 1142, स्टेट रैंक 342 ,स्कूल रैंक एक गोल्ड मेडल जीत कर दूसरे स्तर की होने वाली परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया. वहीं इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड में चौथी कक्षा के तन्मय सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 170, जोनल रैंक 24, स्कूल रैंक एक गोल्ड मेडल तथा पांचवीं कक्षा की संजना कुमारी ने इंटरनेशनल रैंक 1969, जोनल रैंक 161, स्कूल रैंक वन गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है