डीसी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया़ निरीक्षण के क्रम में मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया़
कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया़ निरीक्षण के क्रम में मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया़ उपायुक्त ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, सीता सुखानी बालिका उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया, पूतो स्थित मतदान केंद्रों का अवलोकन किया़ इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से बातचीत की़ केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के बाबत पूछा और लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में शामिल होने की अपील की
कंट्रोल रूम से की जा रही थी निगरानी
जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त और त्रुटिरहित मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा रही थी़ वेबकास्टिंग के जरिये मतदान प्रक्रिया का पल पल जानकारी ली जा रही थी़ कंट्रोल रूम में डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर , डीईओ अविनाश राम, डीसीओ रूमा झा आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है