डीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण
उपायुक्त मेघा भारद्वाज गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंची़ इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में जमीन दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, परिशोधन, ऑनलाइन लगान, भू अधिग्रहण, भूमि हस्तांरण सहित कार्यालय में किये जा रहे अन्य कार्यों की जानकारी ली.
जयनगर. उपायुक्त मेघा भारद्वाज गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंची़ इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में जमीन दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, परिशोधन, ऑनलाइन लगान, भू अधिग्रहण, भूमि हस्तांरण सहित कार्यालय में किये जा रहे अन्य कार्यों की जानकारी ली. साथ ही अंचल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया़ इधर, जयनगर पूर्वी पंचायत व गोहाल पंचायत में उपायुक्त ने आम बागवानी के लाभुक मो नौशाद आलम, कौशर परवीन, शाहीन खातून, फैयाज खान से बागवानी संबंधित जानकारी ली़ इस अवसर पर बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन सहित सभी अंचल कर्मी मौजूद थे़
अंचल में कर्मचारी बहाल करने की मांग
जयनगर. उपायुक्त मेघा भारद्वाज के अंचल निरीक्षण के दौरान जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने उनसे अंचल में कर्मचारी बहाल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि 23 पंचायत में कुल तीन कर्मचारी रहने के कारण अंचल का कार्य बाधित होता है. ग्रामीणों को अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पडता है़ उल्लेखनीय है कि श्री यादव ने उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात कर यह मांग रखी थी़, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है