12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ऋतुरात के नेतृत्व में ग्रामीण विकास शाखा अनुसमर्थन दल ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.

जयनगर. उप विकास आयुक्त ऋतुरात के नेतृत्व में ग्रामीण विकास शाखा अनुसमर्थन दल ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. पांच अलग-अलग दलों द्वारा 10 पंचायत (योगियाटिल्हा, सतडीहा, बेको, रुपायडीह, खरियोडीह, तिलोकरी, पिपचो, ककरचोली, हिरोडीह व करियावां पंचायत) में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप, आंगनबाड़ी निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी तथा विभिन्न मनरेगा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व अभिलेखों की जांच की गयी. जांच के क्रम में डीडीसी ऋतुराज द्वारा मनरेगा अंतर्गत पूर्ण योजनाओं को पोर्टल पर बंद करने, आम बागवानी के तहत नये योजनाओं का चयन, आवास योजनाओं में मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान, बिरसा सिंचाई कूप योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया़ इस अवसर पर बीडीओ गौतम कुमार, परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री सनी दयाल शर्मा , सहायक अभियंता तारिक अनवर, जिला आवास को-ऑर्डिनेटर सोनी कुमार, जिला प्रशिक्षण समन्वयक सुभाष कुमार विश्वकर्मा, कनीय अभियंता सत्यवान कुमार, प्रिंस कुमार, प्रखंड समन्वयक रवि कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार यादव, पंचायत सचिव पिंटू कुमार, रंजीत राणा, शिव कुमार यादव, प्रकाश साव, रोजगार सेवक विजय राय, विजय रजक, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें