डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण
उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने बुधवार को चंदवारा प्रखंड में क्रियान्वित विभिन्न विभागों की योजनाओं का निरीक्षण किया.
कोडरमा. उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने बुधवार को चंदवारा प्रखंड में क्रियान्वित विभिन्न विभागों की योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने जिला परिषद से संबंधित दो नयी योजना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन व सार्वजनिक शौचालय निर्माण का स्थल का अवलोकन किया. उन्होंने संवेदक को कार्य शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया. श्री ऋतुराज ने मनरेगा के तहत बने कूप का भी निरीक्षण किया़ साथ ही मनरेगा कर्मी को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं 15वें वित्त एवं विधायक मद से संचालित इरिगेशन से संबंधित पाइप लाइन के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. इस प्रोजेक्ट से वर्तमान में लगभग 70 एकड़ में आसपास के ग्रामीण द्वारा पानी का उपयोग करके कृषि कार्य करते पाये गये़ उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पंचायत सचिव व मुखिया को निर्देश दिया कि इस प्रोजेक्ट को आवश्यकतानुसार और आगे लगभग 500 मीटर बढ़ाना सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है