ससुराल में मिला 20 वर्षीय विवाहिता का शव

थाना क्षेत्र अंतर्गत मकतपुर निवासी साजन दास (पिता रविशंकर दास) की 20 वर्षीय पत्नी इंदु कुमारी का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:18 PM
an image

प्रतिनिधि जयनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मकतपुर निवासी साजन दास (पिता रविशंकर दास) की 20 वर्षीय पत्नी इंदु कुमारी का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया़ मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात की है़ घटना के सूचना अहले सुबह उसके मायके कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरीटांड इंदरवा के रहने वाले उनके पिता प्रकाश दास को मिली़ घटना की सूचना मिलते ही झरीटांड से उसके पिता व भारी संख्या में लोग मकतपुर पहुंचे़ यहां परिजनों ने हंगामा करने का प्रयास किया, मगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया़ इधर, मृतका के पिता प्रकाश दास ने ससुरालवालों पर इंदु को प्रताड़ित करने और दहेज के खातिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है़ उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल 2024 में उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह मकतपुर निवासी रविशंकर दास के पुत्र साजन दास से की थी़ शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ के अनुरूप दान दहेज भी दिया था़ मगर विवाह के कुछ माह बाद से ही उसके ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करने लगे़ उसने कई बार इस बात की शिकायत उनसे की थी और उन्होंने अपने दामाद का समझाने का प्रयास भी किया था़ उल्लेखनीय है कि साजन दास चेन्नई में रहकर काम करता था़ फिलहाल वह अपने गांव में ही था़ जबकि मृतका के सास ससुर कोलकाता में रहते है़ मृतका का छोटा देवर उसके साथ रहता है़ और स्थानीय स्कूल में पढ़ाई करता है़ मृतका के पिता ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है़ फिलहाल उसका पति फरार है़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है़ आत्म हत्या करने का प्रयास (फोटो) 19कोडपी15 इलाजरत व्यक्ति जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत चमगुदोखुर्द में एक व्यक्ति जहर खाकर आत्महया करने का प्रयास किया़ जिसकी पहचान 53 वर्षीय किशोर यादव पिता लट्टू यादव ग्राम चमगुदोखुर्द निवासी के रूप में हुई है़ मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद से किशोर यादव परेशान होकर बाजार से जहर खरीद कर खा लिया़ जिसके बाद हो हल्ला हुआ और परिजनों के मदद से सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर किशोर यादव को गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version