22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पपलो के युवक का शव बरामद

बेंगलुरु जाने के लिए घर से निकला था़, खेत में मिला शव

मरकच्चो. थाना क्षेत्र के पपलो निवासी एक युवक का शव सोमवार को सरिया पुलिस ने सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह इंडियन पेट्रोल पंप से थोड़ी देर सड़क किनारे एक खेत से बरामद किया है. मृतक की पहचान पपलो निवासी मुकेश यादव के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि युवक के शव पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो इसकी सूचना सरिया थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, एएसआइ श्रवण कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को सरिया थाना ले आये. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी़ सूचना मिलने पर सरिया थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुकेश यादव बेंगलुरु में काम करता था.वह रविवार की शाम बेंगलुरु जाने के लिए घर से निकला था़ सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि संभवत: उक्त व्यक्ति 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया होगा क्योंकि हाई वोल्टेज का तार वहां झुका हुआ है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उसके गले में गमछा लपेटा हुआ है.मामले की जांच की जा रही है़

बोलेरो में लगी आग

सतगावां. थाना क्षेत्र कलीडीह पेट्रोल पंप के समीप अचानक बोलेरो गाड़ी में आग लग गयी. जिसमें 10 व्यक्ति बैठे हुए थे़ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ़ वहीं गाड़ी पर सवार सहदेव राय ने बताया नौ व्यक्ति एक बच्ची बैठे हुए थे. सभी कोडरमा ढोढाकोला हरैया से अपने घर राजाबार कुसहानिया जा रहे थे़ इसी बीच सतगावां कलीडीह पेट्रोल पंप से डीजल लिए थोड़ा आगे बढ़े वैसे ही गाड़ी में आग लग गयी. सभी बैठे हुए जल्दी से बाहर निकले. कोई हताहत नहीं हुई़ गाड़ी संख्या जेएच 10एएल- 1916 है़ ग्रामीण और पेट्रोल पंप के मालिक ने आग बुझाया. बोलेरो राजाबर के अखिलेश गुप्ता का बताया जा रहा जो कुछ ही दिन पहले सेकेंड हैंड खरीदा था़

आगलगी से लाखों की क्षति

सतगावां. थाना क्षेत्र के समलडीह पंचायत अंतर्गत नारायडीह में एक घर में आग लग जाने से नारायडीह निवासी रामलखन यादव पिता लालो महतो को लाखों रुपये की क्षति हुई है़ मिली जानकारी के मुताबिक अगलगी के दौरान घर के अंदर अटैची में रखा 60 हजार रुपये नकद, कपड़ा, अनाज, बैग, पशु चारा, कागजात आदि चल राख हो गया़ ग्रामीणों के चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका़ रामलखन यादव ने बताया कि घर में रखा 40 हजार को जेवर तथा बोरिंग कराने के लिए रखा 20 हजार रुपया भी जल गया़ श्री यादव ने प्रखंड प्रशासन से क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें