कुएं में मिला महिला व आठ वर्षीय बच्चे का शव
एक पुत्री है लापता, महिला के पति की हो चुकी है हत्या
जयनगर. तरवन गांव के कुएं से मंगलवार को 35 वर्षीय महिला व उसके आठ वर्षीय पुत्र का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान तरवन निवासी सुमन देवी (पति स्व उपेंद्र यादव) व बालक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है. मृतका की 12 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी घटना के बाद से लापता है. मृतका का विवाह 18 वर्ष पूर्व हुआ था. आरोप है कि विधवा महिला व बच्चे की हत्या कर दी गयी है. मृतका के पति उपेंद्र यादव की भी चार वर्ष पूर्व केरोसिन छिड़क कर जला कर हत्या कर देने की बात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, अपने ही गोतिया से महिला का जमीन जायदाद को लेकर विवाद था. गोतिया उसे उसका हिस्सा देने के बदले उसे प्रताड़ित करते थे. उसके साथ मारपीट करते थे. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. इधर, महिला व बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है. लापता 12 वर्षीय लापता बच्ची की तलाश जारी है.ससुरालवालों पर हत्या का आरोप : इधर, घटना के बाद परसाबाद कटिया निवासी मृतका के पिता टीपन महतो (पिता स्व विशुन महतो) ने थाना में आवेदन देकर जमीन जायदाद के खातिर अपनी पुत्री और नाती की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का ससुरालवालों पर आरोप लगाया है. आवेदन में श्री महतो ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री सुमन का विवाह 18 वर्ष पूर्व तरवन निवासी उपेंद्र यादव (पिता दिलीप यादव) के साथ हुआ था. ससुरालवाले शुरू से ही उसे प्रताड़ित करते रहे है. चार वर्ष पूर्व उसके दामाद उपेंद्र यादव को उसके ही घरवालों ने जला कर मार दिया था. इससे सुमन विधवा हो गयी थी. उपेेंद्र की मौत के बाद सुमन का देवर राजेश यादव (पिता दिलीप यादव), दिलीप यादव (पिता स्व रामेश्वर महतो), जसवा देवी (पति दिलीप यादव), सरिता देवी (पति राजेश यादव), ननद कंचन देवी सभी ने जमीन हड़पने की नियत से उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. सुमन व उसके बच्चे के साथ मारपीट की जा रही थी. कुछ दिन पूर्व उसके ससुर ने बगैर किसी को बताये एक जमीन बेची थी. इसके कारण एक सप्ताह से झगड़ा चल रहा था. 26 अगस्त को उन्हें फोन पर घटना की सूचना मिली. यहां पहुंचने पर उन्होंने अपनी बेटी व नाती को मृत पाया. जबकि नतिनी लापता है. उन्होंने उपरोक्त लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है