कोडरमा: तीन दिन बाद मिला वृंदाहा फॉल में डूबे युवक का शव
शराब पीने के बाद तीन युवको में से एक चंदन कुमार झा वृंदाहा के समीप ही सो गया था. थोड़ी देर के बाद उसके दो अन्य दोस्त विनीत कुमार बिट्टू और अभिषेक कुमार उर्फ गोलू भी शराब के नशे में उसी जगह पर सो गये थे.
झुमरीतिलैया: वृंदाहा जल प्रपात में डूबे बिहार के समस्तीपुर के युवक का शव घटना के तीन दिन बाद बुधवार को निकाला गया. हजारीबाग के चौपारण से आयी गोताखोरों की टीम ने ढाई घंटे की खोजबीन के बाद युवक के शव को दोपहर करीब 12 बजे फॉल के पानी से बाहर निकाला़ शव निकलते ही मृत युवक विनीत कुमार बिट्टू के परिजन फूट-फूट कर रोने लगे़ जानकारी के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना ताजपुर के तीन युवक गत रविवार की सुबह कोडरमा पहुंचे थे़ यहां से वे कोडरमा स्टेशन में कार्यरत अपने एक रिश्तेदार की बाइक लेकर पहले तिलैया डैम गये और वहां से फिर गूगल के जरिए सर्च कर शाम करीब 4:30 बजे वृंदाहा फॉल पहुंचे थे.
यहां तीनों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद तीन युवको में से एक चंदन कुमार झा वृंदाहा के समीप ही सो गया था. थोड़ी देर के बाद उसके दो अन्य दोस्त विनीत कुमार बिट्टू और अभिषेक कुमार उर्फ गोलू भी शराब के नशे में उसी जगह पर सो गये थे. देर रात जब इनकी नींद टूटी, तो चंदन ने अभिषेक को उठाया और फिर विनीत की खोजबीन करने लगे, लेकिन विनीत का पता नहीं चल सका था़ बाद में ये दोनों विनीत की खोजबीन करते रहे घटना के अगले दिन सोमवार की सुबह वहां से लिफ्ट लेकर तिलैया थाना पहुंच कर मामले की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी थी. घटना के बाद पुलिस लगातार मौके पर कैंप कर रही थी.
Also Read: कोडरमा डीसी का अधिकारियों को निर्देश- अवैध खनन व परिवहन को लेकर करें सख्त कार्रवाई
तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार व पुलिस बल बुधवार को भी मौके पर मौजूद रहे. इधर, शव निकालने के बाद चौपारण से आये गौताखोरों ने बताया कि शव करीब 50 फीट नीचे गहरे पानी में था़ यह जगह उपयुक्त नहीं है़ ऐसे में यहां जो लोग घूमने आते हैं, अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें वहीं दूसरी ओर मृत युवक के परिजनों ने बताया कि शव निकालने को लेकर शासन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली़ हम लोगों ने अपने स्तर से राशि का भुगतान कर गोताखोरों की टीम को बुलाया.