9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूकबधिर ऑटो चालक के साथ मारपीट

थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो आहर के समीप एक मूकबधिर ऑटो चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और पैसे छीन लिया.

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो आहर के समीप एक मूकबधिर ऑटो चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और पैसे छीन लिया. इसको लेकर चंदवारा थाना क्षेत्र निवासी मूकबधिर मो वसीम (पिता शहादत मियां) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ मो वसीम की पत्नी मुस्तरी परवीन ने बताया कि शनिवार को महतो आहर के पास ऑटो चालकों का कुछ मांगों को लेकर विरोध चल रहा था़ इसी बीच मेरे पति चंदवारा से कुछ सवारी लेकर झुमरीतिलैया आ रहे थे़ इसी दौरान ऑटो चालक संघ के चंदन, संतोष व अन्य कुछ लोगों मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे.उनलोगों ने कहा कि आज हमारा हड़ताल चल रही है और तुम ऑटो चला रहे हो़ मारपीट कर उन लोगों ने उनके पास से हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन छीन लिया. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़

बिजली चोरी के आरोप में नौ लोगों पर केस दर्ज

सतगावां. थाना क्षेत्र के दो गांवों में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने को लेकर छापामारी की. इस दौरान जमील अंसारी, मनी राय, लखन मिस्त्री (सभी दोनैया निवासी), ललित राजवंशी, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, अंशु सिंह व विकास सिंह (सभी भखरा निवासी) को बिजली चोरी करते पकड़ा गया़ उक्त लोगों के खिलाफ कनीय विद्युत अभियंता करमा उरांव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया है़ छापामारी अभियान में कनीय अभियंता उज्ज्वल तिवारी, विद्युत सहायक विजय सिंह, धीरज कुणाल, कुंजेश मिस्त्री शामिल थे़

खाना बनाने के दौरान नाबालिग झुलसी

सतगावां. थाना क्षेत्र के कलाखैरा में खाना बनाने के दौरान शनिवार को एक नाबालिग झुलस गयी. घायल की पहचान 10 वर्षीय सलोनी कुमारी 10 वर्ष (पिता वीरेंद्र मुसहर) के रूप में हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी ने बताया कि बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है़

आग लगने से धान व पुआल जल कर राख

सतगावां. थाना क्षेत्र के नावाडीह में शनिवार को खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लगने से धान व पुआल जलकर खाक हो गया़ नावाडीह निवासी मदन प्रसाद यादव (पिता शोभी महतो) ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है़ मदन ने बताया कि इस घटना से उन्हें 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें