कोडरमा : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग व्यक्ति की शुक्रवार की दोपहर में यहां मौत हो गयी. बीते दिन बुजुर्ग को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. यही नहीं गुरुवार को ही उसका स्वाब और खून का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इसी बीच उसकी स्थिति बिगड़ने पर बीती शाम रिम्स रांची भी रेफर कर दिया गया था, पर जब तक बुजुर्ग को रांची ले जाया जाता उससे पहले ही उनकी मौत हो गये.
मृतक 68 वर्षीय बुजुर्ग जयनगर थाना इलाके के पोकडंडा के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति को पहले से ही दिल की बीमारी थी और इनका इलाज रांची से चल रहा था. 28 अप्रैल को उन्हें पहले सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था, पर खांसी की शिकायत होने पर आइसोलेशन वार्ड में 29 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया था.
आइसोलेशन वार्ड में इलाज के साथ ही कोरोना जांच को लेकर सैंपल लिया गया था. बाद में इको कार्डियोग्राफी व बेहतर इलाज के लिए 30 अप्रैल को रांची रेफर किया जा चुका था, पर इसी बीच शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि बुजुर्ग के साथ उसकी पत्नी भी सदर अस्पताल में रह रही थी. ऐसे में महिला का भी सैंपल जांच के लिए लेकर भेजा गया है. दोनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. इधर, बुजुर्ग की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ के गाइड लाइन के अनुसार मृतक के शव को पैक कर परिजनों को सौंप दिया गया है.