आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की मौत, मौत के डेढ़ घंटे बाद टेस्ट रिपोर्ट आयी नेगेटिव
सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 28 वर्षीय युवक की रविवार सुबह करीब सात बजे मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया. हालांकि, मौत के डेढ़ घंटे के अंदर रिम्स से उसका व उसकी मां का कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया, तो डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली. मृतक जयनगर प्रखंड के गोहाल का रहने वाला था.
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 28 वर्षीय युवक की रविवार सुबह करीब सात बजे मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया. हालांकि, मौत के डेढ़ घंटे के अंदर रिम्स से उसका व उसकी मां का कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया, तो डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली. मृतक जयनगर प्रखंड के गोहाल का रहने वाला था.
बीते 12 अप्रैल को वह इलाज के लिए सदर अस्पताल आया था. इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया था. युवक के साथ आइसोलेशन वार्ड में उसकी मां देखभाल के लिए रह रही थी, जिसके कारण दोनों मां-बेटे का कोरोना वायरस की जांच के लिए 14 अप्रैल को सैंपल लेकर रिम्स भेजा गया था.
डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती के समय उक्त युवक को डिहाइड्रेशन, सर्दी व बुखार होने के कारण कोरोना का संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था, मगर जिस दिन जांच के लिए सैंपल लिया गया था उस दिन से उक्त युवक की हालात लगातार बिगड़ती जा रही थी. उसे बुखार व सर्दी के साथ लगातार कमजोरी की शिकायत बढ़ रही थी. साथ ही मानसिक रूप से भी बीमार प्रतीत हो रहा था.
युवक की सामान्य मौत हुई है : डीएस
डीएस डॉ रंजन कुमार ने बताया कि मृतक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. उसे सर्दी, बुखार व डिहाइड्रेशन था, जिसके कारण शुरुआत में कोरोना का संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था. उसकी देखभाल के लिए साथ में उसकी मां थी. ऐसे में 14 अप्रैल को दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. उसी दिन से उक्त युवक की हालात बिगड़ती जा रही थी. बीच में उसने खाना पीना भी छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि कभी-कभी युवक अर्धविक्षिप्त जैसी हरकत भी करता था, जिससे उसके मानसिक रोगी होने की भी आशंका है. बीच में उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार भी हुआ था. रविवार को अचानक उसकी मौत हो गयी. मृतक व उसकी मां की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. ऐसे में साफ है कि युवक की मौत सामान्य मौत है. ऐसे में बिना अंत्यपरीक्षण किए शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.