मरकच्चो में सिर कटा शव बरामद, सनसनी
मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से बुधवार की सुबह पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया.
मरकच्चो. मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से बुधवार की सुबह पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया. शव देखने से किसी युवती का प्रतीत हो रही है़ समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब कुछ चरवाहे भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गये थे. इसी दौरान उनकी नजर बालू से बाहर निकले हाथ पर पड़ी, जिसे जानवरों ने खाया था़ खबर मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविंद सिंह, एसआइ विशाल सिंह व एएसआइ एमएम शर्मा भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया़ घटनास्थल से पुलिस को एक एक मोबाइल व एक बड़ा बोरा भी मिला है़ पुलिस ने बताया कि संभावना हत्या कर शव को यहां गाड़ा गया है. शाम पांच बजे हजारीबाग से डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची़ समाचार लिखें जाने तक पुलिस की जांच जारी थी़
मधुमक्खियों के हमले में चार घायल
सतगावां. पहाड़सिंह खैरा तालाब के समीप मधुमक्खियों के हमले में चार लोग घायल हो गये. घायलों में दिनेश कुमार (महथा खैरा), महेंद्र रविदास (शिवपुर), सहदेव चौधरी (बासोडीह) व योगेंद्र भुइयां (बैधडीह) के नाम शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उक्त लोग अपने काम से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.दो पक्ष में मारपीट, सात घायल
सतगावां. रामडीह टोला रामशाला में मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी. इस घटना में तीन महिलाएं सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के मिथिलेश कुमार, रोशन कुमार व शांति देवी तथा दूसरे पक्ष के मुनेश्वर यादव, नीतीश यादव, रेणु देवी व मंजू देवी के नाम शामिल हैं. सभी रामडीह टोला रामशाला के रहनेवाले हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का इलाज हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद मिथिलेश कुमार, मुनेश्वर प्रसाद यादव व रेणु देवी को कोडरमा रेफर कर दिया गया. मुनीश्वर यादव ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से थाने में आवेदन देने की तैयारी की जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है