कोडरमा : कोडरमा बाजार जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद में रविवार को मुहर्रम को लेकर बैठक हुई. मौके पर अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने मुहर्रम का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने तथा कोरोना के मद्देनजर जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. हाजी शाहनवाज ने कहा कि वर्तमान समय में शहर से लेकर गांव तक लोग कोरोना से बचने के लिये जद्दोजहद कर रहें हैं. त्योहार मनाना भी जरूरी है, लेकिन कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन भी करना है.
ऐसे में हम सभी लोगों का फर्ज बनता है कि पर्व त्योहारों को बहुत सादगी और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मनाये. वहीं जलवाबाद कमेटी के साजिद हुसैन, मकसूद आलम, हाजी परवेज, हाजी आफताब आदि ने जिले के विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों से अपील किया कि मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाये. इस अवसर पर मो जाहिद, मो मुर्शिद, मो रब्बानी, वारिसनगर से मो जहीर हुसैन, अब्दुल खैर, दार्जीचक से मो नबीउल्लाह, मो शमीम, निजाम उद्दीन, बहेरवाटांड़ से अनवर अंसारी, जलवाबाद से मो. बबलू, मो एहतेशाम, पांडेयडीह से अब्दुल रऊफ आदि मौजूद थे.
posted by : sameer oraon