विनोद सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय

माले प्रखंड इकाई की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:45 PM

जयनगर. माले प्रखंड इकाई की बैठक पिपचो पार्टी कार्यालय में प्रखंड सचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गयी और आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति तय की गयी. इंडिया महागठबंधन के घोषित प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के नामांकन में एक मई को सभी पंचायत से अधिक संख्या में गिरिडीह चलने का निर्णय लिया गया़ राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद इब्राहिम, एक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है. प्रखंड सचिव अशोक यादव, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव ने कहा इस बार गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीत कर सड़क से लेकर सदन तक गंभीर सवालों को उठायेंगे और वह आवाज सड़कों पर भी सुनाई पड़ेगी. मौके पर पूर्व जिला सचिव मोहन दत्त, नंदिता भट्टाचार्य, असगर अंसारी, किशुन दास, विजय ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, हकीम खान, शंभु नाथ वर्मा, पूर्वी जोन लोकल कमेटी सचिव चांद अख्तर, छात्र नेता सलीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे़ —-

मतदाताओं से 20 मई को मतदान जरूर करने की अपील

कोडरमा. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा सोमवार को कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया़ इस दौरान मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया़ बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका बुकलेट का वितरण कर आगामी 20 मई को मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनाने की अपील की गयी. साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल एप, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version