तंबाकू के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय
प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुरेश राम ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग व फेंफड़े की गंभीर बीमारी हो सकती है़ बच्चों व युवाओं में तंबाकू की लत को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है़ वहीं उप प्रमुख राजनारायण सिंह ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने घरों के पुरुषों को तंबाकू के नशे से दूर रखे़ उन्होंने कहा कि नशे की बढ़ती लत को रोकने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है़ वहीं बीडीओ गौतम कुमार ने सभी लोगों से तंबाकू का सेवन नहीं करने और अपने परिवार व समाज को इसके दुष्प्रभाव से बचाने की शपथ दिलायी़ बीडीओ ने कहा कि तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है़ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध है. इसका उल्लंघन पर जुर्माना का प्रावधान है़ बैठक में पंचायत स्तर पर तंबाकू के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अंजु देवी, तानेश्वर राम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर, सहायक अभियंता तारिक अनवर, बीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, जनसेवक दिलीप कुमार यादव, अमित कुमार यादव, आकांक्षी फैलो अशोक कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है